भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खेला होबे दिवस को 1946 के 'प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस' से जोड़ा

By भाषा | Updated: July 25, 2021 00:26 IST2021-07-25T00:26:23+5:302021-07-25T00:26:23+5:30

BJP linked Trinamool Congress's Khela Hobe Day to 1946 'Direct Action Day' | भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खेला होबे दिवस को 1946 के 'प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस' से जोड़ा

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खेला होबे दिवस को 1946 के 'प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस' से जोड़ा

कोलकाता, 24 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के तौर पर मनाये जाने पर शनिवार को आपत्ति जतायी और कहा कि 1946 में इसी दिन मुस्लिम लीग ने ''प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस'' घोषित किया था, जिसके चलते भड़के दंगों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा पिछले वर्षों की तरह ही इस बार भी 16 अगस्त को ''बंगाल बचाओ दिवस'' के रूप में मनाएगी।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने पहले इस बात की घोषणा की है कि वह करीब 40 साल पहले फुटबॉल मैच के दौरान मारे गए फुटबॉल प्रेमियों की याद में 16 अगस्त को ''खेला होबे दिवस'' के तौर पर मनाएगी। साथ ही, आरोप लगाया कि भाजपा इस तारीख का चयन करने को लेकर घृणा फैलाने का प्रयास कर रही है।

उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त 1980 को ईडेन गार्डेन में ईस्ट बंगाल और मोहन बगान क्लबों के बीच कलकत्ता फुटबॉल लीग के एक मैच के दौरान मची भगदड़ और हिंसा में 16 दर्शक मारे गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP linked Trinamool Congress's Khela Hobe Day to 1946 'Direct Action Day'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे