JNU में छात्रों के साथ मारपीट के बाद खुशी मनाते BJP नेता तस्वीरों में हुए कैद, जानें ये नेता कौन हैं और फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा है!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2020 13:57 IST2020-01-06T13:55:38+5:302020-01-06T13:57:15+5:30

रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कुछ नाकाबपोश बदमाश कैंपस में घुस गए थे। जिन्होंने छात्रों पर लाठियों और हथियारों से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया, हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई थी।  इस बीच कैंपस में बढ़ता तनाव देखकर छात्र-छात्राएं हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं। 

BJP leaders cheering in pictures near University Gate after beating students in JNU, know who are these leaders and what is written in their Facebook status! | JNU में छात्रों के साथ मारपीट के बाद खुशी मनाते BJP नेता तस्वीरों में हुए कैद, जानें ये नेता कौन हैं और फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा है!

JNU में छात्रों के साथ मारपीट के बाद यूनिवर्सिटी गेट के पास खुशी मनाते BJP नेता तस्वीरों में हुए कैद, जानें ये नेता कौन हैं और अपने फेसबुक स्टेटस में क्या लिखा है!

Highlightsजब भाजपा के केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता मारपीट पर दु:ख प्रकट कर रहे थे, तब मीनू सहरावत मारपीट के समर्थन में खुशी मना रहे थे।सहरावत पालम के रहने वाले हैं। वह भाजपा दिल्ली प्रदेश के किसान संघ महामंत्री पद पर हैं।

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में रविवार शाम को सैकड़ों नकाबपोश बदमाशों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद जेएनयू के बाहर खुशी मनाते हुए दिल्ली प्रदेश के भाजपा नेता नजर आए।

जब भाजपा के केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता मारपीट पर दु:ख प्रकट कर रहे थे। इस घटना की जब देश भर में आलोचना हो रही थी तब तस्वीर में कैद हुए इस भाजपा नेता मीनू सहरावत मारपीट के समर्थन में खुशी मना रहे थे। यह उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में खुद स्वीकार की है। 

सहरावत पालम के रहने वाले हैं। वह भाजपा दिल्ली प्रदेश के किसान संघ महामंत्री पद पर हैं। उन्होंने खुद अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जेएनयू जाकर मोर्चा संभालते हुए मीनू सहरावत। नीचे सहरावत का पोस्ट है जिसमें व मोर्चा संभालकर खुशी मनाने की बात स्वीकार कर रहे हैं।

<div class=
" title="
"/>

बता दें कि रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कुछ नाकाबपोश बदमाश कैंपस में घुस गए थे। जिन्होंने छात्रों पर लाठियों और हथियारों से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया, हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई थी।  इस बीच कैंपस में बढ़ता तनाव देखकर छात्र-छात्राएं हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक छात्र ने कैंपस खाली करने का कारण बताया कि 'बाहरी लोगों ने विश्वविद्यालय में घुसकर सभी पर हमला कर दिया था, जो भी अंदर कैंपस में था और इस समय विश्विद्यालय में माहौल बहुत खतरनाक है।' एक शोधार्थी छात्र ने बताया 'लोग बाहर से लोहे की छड़ियां, लाठियां और हथियारों के साथ अंदर घुसे। जिसके बाद अब भी विश्विविद्यालय में स्तिथि भंयकर बनी हुई है। इसलिए अब मैं कैंपस खाली करके जा रहा हूं।' 

साथ ही दिल्ली पुलिस ने कल हुई हिंसक घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा घटना में घायल हुए 23 छात्रों को अस्पताल से रिहा कर दिया गया है। जेएनयू हमले में कई विभाग के सदस्य और छात्रों को गंभीर चोटें आईं,  जिसकी कई राजनीतिक पार्टी ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है।

कल रविवार शाम को कुछ नाकाबपोश बदमाशों ने जेनयू कैंपस में घुसकर छात्रों और प्रोफेसर पर हमला कर दिया था। जिसमें विश्वविद्यालय के 18 से छात्रों से ज्यादा बुरी तरह से घायल हो गए थे। साथ ही जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष को चोटें आईं। जिसके बाद सभी को एम्स के ट्रामा सेंटर भर्ती किया गया था। 

English summary :
BJP leaders cheering in pictures near University Gate after beating students in JNU, know who are these leaders and what is written in their Facebook status!


Web Title: BJP leaders cheering in pictures near University Gate after beating students in JNU, know who are these leaders and what is written in their Facebook status!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे