भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से नामांकन किया दाखिल, ममता से होगा मुकाबला

By भाषा | Updated: March 12, 2021 13:54 IST2021-03-12T13:54:26+5:302021-03-12T13:54:26+5:30

BJP leader Shubhendu Adhikari filed nomination from Nandigram, will compete with Mamta | भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से नामांकन किया दाखिल, ममता से होगा मुकाबला

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से नामांकन किया दाखिल, ममता से होगा मुकाबला

हल्दिया (पश्चिम बंगाल) 12 मार्च भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से होगा।

अधिकारी ने एक रैली के बाद हल्दिया में उप-विभागीय कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।

अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की।

अधिकारी दिसम्बर में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। तृणमूल की टिकट पर 2016 में अधिकारी ने नंदीग्राम से भाकपा के उम्मीदवार को 81,230 मातों के अंतर से मात दी थी।

बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था।

वाम नेतृत्व वाले महागठबंधन ने माकपा की युवा नेता मिनाक्षी मुखर्जी को यहां से मैदान में उतारा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader Shubhendu Adhikari filed nomination from Nandigram, will compete with Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे