जम्मू कश्मीर: त्राल में आतंकियों ने BJP नेता की गोली मारकर हत्या की, महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात
By भाषा | Updated: June 3, 2021 08:24 IST2021-06-03T01:04:29+5:302021-06-03T08:24:27+5:30
पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार रात बीजेपी नेता को तीन आतंकियों ने गोली मार दी। इस घटना में एक और महिला भी घायल हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलवामा में बीजेपी नेता की हत्या (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार रात आतंकवादियों ने भाजपा के एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। हमला उस समय हुआ जब पार्षद अपने एक मित्र के घर थे।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन आतंकियों के समूह ने रात करीब 10:15 बजे राकेश पंडित पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
आतंकियों की गोलीबारी में राकेश के मित्र की बेटी भी घायल हुई है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, राकेश पंडित को सुरक्षा प्रदान की गई थी और उन्हें दो निजी सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए थे।
उन्होंने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन कर वह बिना सुरक्षा के दक्षिण कश्मीर स्थित अपने पैतृक गांव चले गए। प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के एलजी सहित महबूबा मुफ्ती ने जताया शोक
इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के एलजी ने कहा कि वे इसके बारे में सुनकर दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'राकेश पंडित पर पुलवामा के त्राल में हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं इस समय परिवार के साथ है।'
Saddened to hear about the terror attack on the Councillor Shri Rakesh Pandita at Tral, Pulwama. I strongly condemn the attack. My condolences to bereaved family in this time of grief.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 2, 2021
वहीं, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'बीजेपी नेता राकेश पंडित की आतंकियों द्वारा हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। हिंसा के ऐसे मूर्खतापूर्ण कदमों ने जम्मू-कश्मीर को केवल दुख दिया है। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'