भाजपा नेता अरुण सिंह का स्वयं का कोई जनाधार नहीं : बेनीवाल

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:54 IST2021-06-24T22:54:19+5:302021-06-24T22:54:19+5:30

BJP leader Arun Singh has no support base of his own: Beniwal | भाजपा नेता अरुण सिंह का स्वयं का कोई जनाधार नहीं : बेनीवाल

भाजपा नेता अरुण सिंह का स्वयं का कोई जनाधार नहीं : बेनीवाल

जयपुर, 24 जून नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बृहस्पतिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सिंह का स्वयं का कोई जनाधार नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सिंह ने हाल ही में अपनी जयपुर यात्रा के दौरान कहा था कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कोई विश्वनीयता नहीं है।

बेनीवाल ने सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका कोई जनाधार नहीं है और वह सरपंच का चुनाव भी नहीं लड़ पाए। उन्हें आरएलपी की विश्वनीयता पर कोई सवाल खड़ा करने का अधिकार नहीं है क्योंकि आरएलपी जनहित के मुद्दों पर लड़ाई करती रही है।

पिछले साल दिसम्बर में बेनीवाल ने नए कृषि कानूनों के विरोध में राजग का साथ छोड़ दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader Arun Singh has no support base of his own: Beniwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे