भाजपा ने ‘तृणमूल फेल कार्ड’ जारी किया

By भाषा | Updated: December 14, 2020 21:21 IST2020-12-14T21:21:54+5:302020-12-14T21:21:54+5:30

BJP issued 'Trinamool Fail Card' | भाजपा ने ‘तृणमूल फेल कार्ड’ जारी किया

भाजपा ने ‘तृणमूल फेल कार्ड’ जारी किया

कोलकाता, 14 दिसंबर अपनी सरकार के 10 साल के शासन के बारे में तृणमूल कांग्रेस द्वारा पिछले हफ्ते जारी किए गए रिपोर्ट कार्ड को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लोगों को ‘मूर्ख बनाने वाला’ बताया। इसके साथ ही भाजपा ने सोमवार को "तृणमूल फेल कार्ड" जारी किया और ममता बनर्जी सरकार पर राज्य के विकास के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया।

भाजपा नेताओं स्वप्न दासगुप्ता, शिशिर बाजोरिया और शमिक भट्टाचार्य ने ‘‘तृणमूल फेल कार्ड - पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्ट और अयोग्य शासन के 10 वर्षों की सच्ची कहानी" जारी किया।

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘तृणमूल द्वारा जारी किया गया रिपोर्ट कार्ड राज्य के लोगों को बेवकूफ बनाने वाला है। तृणमूल कांग्रेस सरकार पिछले 10 वर्षों में सभी मोर्चों - आर्थिक विकास, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के अवसर, पर विफल रही है।’’

सत्तारूढ़ तृणमूल ने 2021 के विधानसभा चुनावों पर नज़र रखते हुए 10 दिसंबर को एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया था जिसमें पिछले 10 वर्षों में अपनी सरकार की विभिन्न "उपलब्धियों" को रेखांकित किया गया था।

भट्टाचार्य ने राज्य सरकार को पिछले 10 वर्षों के दौरान पश्चिम बंगाल में किए गए निवेश के बारे में एक श्वेत पत्र जारी करने की चुनौती दी और दावा किया कि राज्य द्वारा आयोजित व्यावसायिक सम्मेलनों का कोई नतीजा नहीं निकला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP issued 'Trinamool Fail Card'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे