सबरीमाला विवादः कोर्ट के फैसले पर अमित शाह ने उठाए सवाल, कहा- बीजेपी श्रद्धालुओं के साथ चट्टान की तरह खड़ी

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 27, 2018 15:20 IST2018-10-27T15:17:53+5:302018-10-27T15:20:08+5:30

केरल के सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवाद जारी है। श्रद्धालु मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कन्नूर में सबरीमाला पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा, 'जिनका पालन हो सके, वही फैसले सुनाए कोर्ट और सरकार'

BJP is standing like a rock with devotees, Left Govt be warned: Amit Shah in Kannur. #Sabarimala | सबरीमाला विवादः कोर्ट के फैसले पर अमित शाह ने उठाए सवाल, कहा- बीजेपी श्रद्धालुओं के साथ चट्टान की तरह खड़ी

सबरीमाला विवादः कोर्ट के फैसले पर अमित शाह ने उठाए सवाल, कहा- बीजेपी श्रद्धालुओं के साथ चट्टान की तरह खड़ी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के नाम पर हिंसा करने वालों को समझना चाहिए कि कई ऐसे मंदिर हैं जिनके नियम-कानून अलग होते हैं। शाह ने कहा, 'आज केरल में राज्य सरकार की निर्ममता और धार्मिक मान्यताओं के बीच संघर्ष चल रहा है। बीजेपी और आरएसएस के 2 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। वाम सरकार को चेतावनी देते हुए बीजेपी श्रद्धालुओं के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।'

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय केरल दौरे पर शनिवार को कुन्नूर पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष शहर में पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लिया। वह तिरुवनंतपुरम के नजदीक वर्कला में समाज सुधारक श्री नारायण गुरु के 90वें महासमाधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह थलीक्कवू में स्थित पार्टी के नये जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वह भाजपा के मारे गये कार्यकर्ता रेमिथ के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। 2002 में माकपा के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर रेमिथ की हत्या कर दी थी।

माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार के सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर शाह की केरल यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

समाचार एजेंसी PTI-Bhasha और ANI से इनपुट्स लेकर

Web Title: BJP is standing like a rock with devotees, Left Govt be warned: Amit Shah in Kannur. #Sabarimala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे