राजनाथ सिंह ने की जमकर तारीफ, बोले- मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश तेजी से आगे बढ़ा

By भाषा | Updated: April 28, 2019 05:03 IST2019-04-28T05:03:01+5:302019-04-28T05:03:01+5:30

राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में जब हमने सत्ता संभाली थी तो हमारी आर्थिक स्थिति 11वें नम्बर पर थी अब आज हम छठे नम्बर पर आ गये हैं। शीघ्र ही पांचवें नम्बर पर आ जायेंगे और 2030 तक विकसित देश की श्रेणी में आ जायेंगे।

BJP is in politics for building nation, says Rajnath Singh praised modi | राजनाथ सिंह ने की जमकर तारीफ, बोले- मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश तेजी से आगे बढ़ा

राजनाथ सिंह ने की जमकर तारीफ, बोले- मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश तेजी से आगे बढ़ा

लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार रात कहा कि केवल सरकार बनाकर सत्ता का सुख भोगने के लिये हम लोग राजनीति नही करते हैं, बल्कि देश बनाने के लिये राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमारा देश तेजी से आगे बढ़ा है। भारत को ही नही बल्कि सारी दुनिया के लोगों को इस बात एहसास है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्व की जानी मानी एजेन्सियों ने यह स्वीकार किया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में जब हमने सत्ता संभाली थी तो हमारी आर्थिक स्थिति 11वें नम्बर पर थी अब आज हम छठे नम्बर पर आ गये हैं। शीघ्र ही पांचवें नम्बर पर आ जायेंगे और 2030 तक विकसित देश की श्रेणी में आ जायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह दावा तो नही करता कि देश से गरीबी समाप्त हो चुकी है, लेकिन 65 वर्षों में जो नही हो सका वह पिछले 5 वर्षों में हमने कर दिखाया। अमेरिका के जाने माने थिंकटैंक ड्रापिंग इस्टीट्यूट का सर्वे कहता है कि 2014 में जब हमने सरकार बनायी थी तो देश में 14.5 करोड़ लोग गम्भीर गरीबी के संकट में थे लेकिन जब उसने 2019 में सर्वे कराया तो 7.50 करोड़ लोग गम्भीर गरीबी के संकट से ऊपर उठ चुके हैं। अब देश में केवल 5 करोड़ लोग गम्भीर गरीबी के संकट में रह गये हैं।’’

Web Title: BJP is in politics for building nation, says Rajnath Singh praised modi