‘सस्ते’ राजनीतिक लाभ के लिए नागरिकता विधेयक ला रही है भाजपा : टीएमसी

By भाषा | Updated: December 5, 2019 06:07 IST2019-12-05T06:07:59+5:302019-12-05T06:07:59+5:30

तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘सस्ते एवं संकीर्ण’’ राजनीतिक लाभ के लिए नागरिकता (संशोधन) विधेयक ला रही है।

BJP is bringing citizenship bill for 'cheap' political benefits: TMC | ‘सस्ते’ राजनीतिक लाभ के लिए नागरिकता विधेयक ला रही है भाजपा : टीएमसी

‘सस्ते’ राजनीतिक लाभ के लिए नागरिकता विधेयक ला रही है भाजपा : टीएमसी

Highlightsकैबिनेट ने बुधवार को विधेयक को मंजूरी दीपाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात है

 तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘सस्ते एवं संकीर्ण’’ राजनीतिक लाभ के लिए नागरिकता (संशोधन) विधेयक ला रही है। कैबिनेट ने बुधवार को विधेयक को मंजूरी दी जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात है, जो वहां धार्मिक अत्याचार का सामना कर रहे हैं।

टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बयान जारी कर कहा, ‘‘मीडिया में हम देख रहे हैं कि भाजपा सस्ते, संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए यह विधेयक ला रही है। मेरी पार्टी का रूख और व्यापक परिप्रेक्ष्य अगले हफ्ते दोनों सदनों में साझा किया जाएगा।’’

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन कार्य मंत्रणा समिति का हिस्सा थे और उन्हें शुक्रवार तक विधेयक पर सामग्री प्राप्त होने की उम्मीद है। तृणमूल के अलावा माकपा और कांग्रेस ने भी विधेयक का विरोध किया है। भाषा नीरज नीरज नरेश नरे

Web Title: BJP is bringing citizenship bill for 'cheap' political benefits: TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TMCटीएमसी