भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों की तुलना में आजीविका के अधिक अवसर प्रदान किए: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: November 13, 2021 21:35 IST2021-11-13T21:35:15+5:302021-11-13T21:35:15+5:30

BJP government provided more livelihood opportunities than government jobs: Jitendra Singh | भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों की तुलना में आजीविका के अधिक अवसर प्रदान किए: जितेंद्र सिंह

भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों की तुलना में आजीविका के अधिक अवसर प्रदान किए: जितेंद्र सिंह

जम्मू, 13 नवंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आजीविका के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए कई पहल की है जो युवाओं के बीच सरकारी नौकरी से भी अधिक आकर्षक है ।

हालांकि, उन्होंने कहा कि इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए युवाओं को सरकारी नौकरियों की मनासिकता को बदलने की जरूरत है ।

सिंह ने कहा, ‘‘दुनिया में कोई भी सरकार हर युवा को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है, लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली एक जिम्मेदार सरकार ने आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए कई पहल की हैं जो सरकारी नौकरी से भी अधिक आकर्षक हैं।’’

‘‘अमृत महोत्सव’’ के मौके पर पर जम्मू विश्वविद्यालय की ओर से यहां आयोजित एक संगोष्ठी सह परिसंवाद सत्र को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरियों के चंगुल से अपनी मानसिकता को मुक्त करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए माता-पिता को भी शिक्षित होने की जरूरत है और साथ ही राजनेताओं को भी सरकारी नौकरियों के झूठे आश्वासन देने से खुद को रोकने की जरूरत है।

सिंह ने कहा, ‘‘भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है और स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष के होने से पहले अगले 25 वर्षों के लिए खाका तैयार करने का समय आ गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगले 25 वर्ष में, इस पीढ़ी के युवाओं से आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत की अजेय सर्वोच्चता स्थापित करने की उम्मीद होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP government provided more livelihood opportunities than government jobs: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे