विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भाजपा ने निकाय चुनावों में किया अच्छा प्रदर्शन : खट्टर

By भाषा | Updated: December 31, 2020 21:49 IST2020-12-31T21:49:39+5:302020-12-31T21:49:39+5:30

BJP did well in civic elections despite adversity: Khattar | विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भाजपा ने निकाय चुनावों में किया अच्छा प्रदर्शन : खट्टर

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भाजपा ने निकाय चुनावों में किया अच्छा प्रदर्शन : खट्टर

चंडीगढ़, 31 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निकाय चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कहा कि ‘‘विपरीत परिस्थितियों के बावजूद’’ परिणाम संतोषजनक रहा।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा इन चुनावों में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, खट्टर ने कहा कि पार्टी ने ‘‘विपरीत परिस्थितियों के बावजूद’’ संतोषजनक प्रदर्शन किया है।

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या ‘‘विपरीत परिस्थिति’’ थी, लेकिन उनका संकेत इस ओर था कि चुनाव केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों के बीच हुए।

पंचकूला, अंबाला और सोनीपत में महापौर के चुनाव में भाजपा पंचकूला में ही जीतने में कामयाब हो पाई।

चुनाव नगर निगमों, रेवाड़ी नगरपालिका और सांपला, धारूहेड़ा तथा उकलाना निकाय समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों के लिए भी हुआ।

खट्टर ने कहा कि भाजपा ने 36 वार्डों में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने 19 वार्डों पर ही जीत दर्ज की।

मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कोविड महामारी के बीच विभिन्न तबकों के लिए अपनी सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया।

राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की कांग्रेस की मांग पर खट्टर ने कहा, ‘‘यदि हमने 36 वार्ड जीते हैं और कांग्रेस ने 19, तो क्या यह जनादेश नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी विधानसभा का सत्र बुलाने की कोई आवश्यकता नहीं है, यह फरवरी या मार्च में अपने समय पर आयोजित होगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा नए साल में पंचायत चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ेगी, उन्होंने कहा, ‘‘आम तौर पर हमने पंचायत चुनाव कभी पार्टी के चिह्न पर नहीं लड़ा है, फिर भी हम जब ये चुनाव आएंगे, तब फैसला करेंगे।’’

किसानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र पहले से ही किसानों से बात कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP did well in civic elections despite adversity: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे