दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले आईबी अधिकारी के परिवार के लिये भाजपा ने कुछ नहीं किया: आप

By भाषा | Updated: March 27, 2021 21:47 IST2021-03-27T21:47:25+5:302021-03-27T21:47:25+5:30

BJP did nothing for the family of IB officer who lost his life in Delhi riots: AAP | दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले आईबी अधिकारी के परिवार के लिये भाजपा ने कुछ नहीं किया: आप

दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले आईबी अधिकारी के परिवार के लिये भाजपा ने कुछ नहीं किया: आप

नयी दिल्ली, 27 मार्च आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा ने पिछले साल यहां दंगों के दौरान जान गंवाने वाले खुफिया ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार से बड़े-बड़े वादे किये थे, लेकिन किया कुछ नहीं।

दिल्ली सरकार द्वारा शर्मा के भाई को नौकरी दिये जाने की घोषणा के एक दिन बाद पार्टी ने यह बात कही।

दिल्ली मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिये उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा जाएगा।

पूर्वी दिल्ली में बीते साल संशोधित नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प होने के बाद 24 फरवरी को दंगे भड़क गए थे, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 200 लोग घायल हो गए थे।

शर्मा का शव दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में उनके घर के निकट एक नाले से मिला था।

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने अंकित के परिवार को न केवल एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया, बल्कि उनके भाई को नौकरी देने की भी पेशकश की।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल दो मार्च को शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

भारद्वाज ने आरोप लगाया, ''जब भी कोई हत्या होती है तो भाजपा उसे सांप्रदायिक रंग देकर लोगों के बीच नफरत फैलाने लगती है। लेकिन किसी की मदद के लिये कुछ नहीं करती। आम आदमी पार्टी जानना चाहती है कि भाजपा और केन्द्र सरकार ने दिवंगत अंकित शर्मा और उनके परिवार के लिये पिछले एक साल में क्या किया है। ''

उन्होंने कहा कि भाजपा ने शर्मा के परिवार से वादे तो बड़े-बड़े किये, लेकिन किया कुछ नहीं।

प्रवक्ता ने कहा कि आप भाजपा से मांग करती है कि वह बताए कि उसने परिवार के लिये क्या किया।

उन्होंने यह भी कहा कि ''अरविंद केजरीवाल सरकार ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान भारी नुकसान उठाने वाले 2,221 लोगों को मुआवजे के रूप में 26 करोड़ रुपये प्रदान किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP did nothing for the family of IB officer who lost his life in Delhi riots: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे