भाजपा ने बंगाल के दक्षिण 24 परगना में धमाके की एनआईए जांच की मांग की

By भाषा | Updated: December 2, 2021 20:03 IST2021-12-02T20:03:09+5:302021-12-02T20:03:09+5:30

BJP demands NIA probe into Bengal's South 24 Parganas blast | भाजपा ने बंगाल के दक्षिण 24 परगना में धमाके की एनआईए जांच की मांग की

भाजपा ने बंगाल के दक्षिण 24 परगना में धमाके की एनआईए जांच की मांग की

कोलकाता, दो दिसंबर भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले में एक घर में हुए धमाके की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप देनी चाहिए। भाजपा ने कहा कि हो सकता है कि कुछ “जिहादी समूहों” ने वहां आतंकी गतिविधि के लिए विस्फोटक जमा कर के रखे होंगे।

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने यहां संवाददाताओं से कहा उन्होंने बुधवार को हुए धमाके की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी है जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।

अधिकारी ने कहा कि इसकी संभावना है कि जिहादियों ने विस्फोटक जमा कर के रखा होगा जिसमें विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा, “हम इस घटना की एनआईए जांच की मांग करते हैं। राज्य पुलिस और राज्य जांच एजेंसियां उन्हें कानून के दायरे में नहीं लाएंगी जो इस घटना के पीछे हैं क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता उन तत्वों का बचाने का प्रयास कर रहे हैं।”

अधिकारी का समर्थन करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार ने कहा कि केवल एनआईए की जांच से ही सच सामने आ सकता है।

बुधवार को जिले के नोडाखाली इलाके में एक स्थानीय व्यक्ति के घर पर धमाका हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस को संदेह है कि उक्त व्यक्ति और अन्य लोग अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP demands NIA probe into Bengal's South 24 Parganas blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे