महाराष्ट्र के 16 जिलों से जांच के लिए भेजे गए पक्षियों के नमूनों में बर्डफ्लू की पुष्टि

By भाषा | Published: January 22, 2021 08:46 PM2021-01-22T20:46:40+5:302021-01-22T20:46:40+5:30

Birdflu confirmed in samples of birds sent from 16 districts of Maharashtra for examination | महाराष्ट्र के 16 जिलों से जांच के लिए भेजे गए पक्षियों के नमूनों में बर्डफ्लू की पुष्टि

महाराष्ट्र के 16 जिलों से जांच के लिए भेजे गए पक्षियों के नमूनों में बर्डफ्लू की पुष्टि

मुंबई, 22 जनवरी महाराष्ट्र के 16 जिलों से जांच के लिए भेजे गए पक्षियों के नमूनों में बर्डफ्लू की पुष्टि हुई है। यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि अब तक एहतियातन राज्य में 39,483 मुर्गियों को, 35,515 अंडो को, आठ गूस (प्रवासी पक्षी की एक प्रजाति) और पक्षियों के 53,046 किलोग्राम पक्षी आहार को नष्ट किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘ कम से 16 जिलों ने मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे थे जिनमें बर्डफ्लू की पुष्टि हुई। वर्धा जिले में प्रवासी गूस के नमूनों में भी बर्डफ्लू की पुष्टि हुई है।’’

अधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू का पहला मामला आठ जनवरी को सामने आया था और तब से अबतक 14,524 पक्षी मृत मिले हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पक्षियों को नष्ट करने और पॉलिट्री किसानों को मुआवजा देने के लिए 1.30 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को 732 पक्षी मृत मिले जिनमें पॉलिट्री पक्षियों के अलावा कौए एवं अन्य पक्षी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Birdflu confirmed in samples of birds sent from 16 districts of Maharashtra for examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे