ओडिशा में चिल्का से पक्षियों के अवशेष बरामद

By भाषा | Updated: December 25, 2021 18:51 IST2021-12-25T18:51:47+5:302021-12-25T18:51:47+5:30

Bird remains recovered from Chilka in Odisha | ओडिशा में चिल्का से पक्षियों के अवशेष बरामद

ओडिशा में चिल्का से पक्षियों के अवशेष बरामद

बेरहामपुर (ओडिशा), 25 दिसंबर ओडिशा में चिल्का वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत एक खेत से वन विभाग के कर्मियों ने शनिवार को पांच अलग-अलग प्रजातियों के 29 पक्षियों के अवशेष बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस को आशंका है कि शिकारियों ने गिरफ्तारी के डर से तांगी रेंज के भुसंदपुर के पास रातामती में प्रवासी पक्षियों के अवशेषों को फेंक दिया होगा, क्योंकि पुलिस और वन्य विभाग के अधिकारी सुबह क्षेत्र में गश्त करते हैं। तांगी वन्यजीव रेंज अधिकारी चूड़ारानी मुर्मू ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मी वहां पहुंचे और मौके से 29 मृत पक्षियों को बरामद किया।

मुर्मू ने कहा, ‘‘हमें आशंका थी कि शिकारियों ने झील में जहर डालकर पक्षियों को मारा होगा और गिरफ्तारी के डर से पक्षियों को वहां फेंक कर मौके से भाग गए होंगे क्योंकि पुलिस और वन्य विभाग के कर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे। विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के कई होटलों की तलाशी ली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।’’ वन विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि शिकारियों ने पक्षियों का शिकार किया होगा क्योंकि आसपास के शहरों में विशेष रूप से क्रिसमस और नए साल जैसे त्योहारों की पूर्व संध्या पर जलीय पक्षियों के मांस की अत्यधिक मांग रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bird remains recovered from Chilka in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे