बर्ड फ्लू : राजस्थान में 94 और पक्षियों की मौत
By भाषा | Updated: January 28, 2021 19:18 IST2021-01-28T19:18:01+5:302021-01-28T19:18:01+5:30

बर्ड फ्लू : राजस्थान में 94 और पक्षियों की मौत
जयपुर, 28 जनवरी राजस्थान में बृहस्पतिवार को 94 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में बीते लगभग एक महीने में कुल 7,031 पक्षियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं।
पशुपालन विभाग के अनुसार, 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।
पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को 49 कौवे, 11 मोर, 20 कबूतर व 14 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने के बाद राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 7,031 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4902 कौवे, 424 मोर, 613 कबूतर तथा 1092 अन्य पक्षी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।