बिपिन रावत ने दिल्ली में दो कोविड-19 अस्पतालों का दौरा किया

By भाषा | Updated: May 12, 2021 20:11 IST2021-05-12T20:11:44+5:302021-05-12T20:11:44+5:30

Bipin Rawat visits two Kovid-19 hospitals in Delhi | बिपिन रावत ने दिल्ली में दो कोविड-19 अस्पतालों का दौरा किया

बिपिन रावत ने दिल्ली में दो कोविड-19 अस्पतालों का दौरा किया

नयी दिल्ली, 12 मई प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सेना द्वारा संचालित दो कोविड-19 अस्पतालों का दौरा किया और रोगी देखभाल तंत्र सहित उनके समग्र कामकाज की समीक्षा की।

जनरल रावत ने सेना द्वारा संचालित बेस अस्पताल और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में कुछ रोगियों के साथ बातचीत की।

सेना ने ट्वीट किया, "सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने एसवीबीपीएच और बेस अस्पताल दिल्ली कैंट का दौरा किया और कोविड-19 के मरीजों की देखभाल और चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। सीडीएस ने उपचार करा रहे रोगियों के साथ बातचीत की और उन्होंने कोविड वॉरियर्स की भी उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए प्रशंसा की।"

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, भारतीय सेना ने पिछले महीने दिल्ली छावनी क्षेत्र में स्थित बेस अस्पताल को कोविड-19 में तब्दील कर दिया था।

अस्पताल में इस समय करीब 650 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डीआरडीओ ने पिछले महीने दिल्ली हवाई अड्डे के पास अपना अस्थायी सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल फिर से खोल दिया।

इस बीच, रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) के कुल 294 अधिकारियों को डीआरडीओ के चार नए कोविड-19 अस्पतालों के लिए तैनात किया गया है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "एमएनएस के अधिकारियों को विभिन्न सशस्त्र बलों के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों की चिकित्सा देखभाल के लिए तैनात किया गया है।"

गौरतलब है कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई राज्यों में अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों, टीकों, ऑक्सीजन, दवाओं और बिस्तरों की कमी से जूझ रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई, जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bipin Rawat visits two Kovid-19 hospitals in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे