बाइक चोरी के आरोपी ने थाने में की आत्महत्या, गुस्साई भीड़ के पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: August 5, 2021 21:46 IST2021-08-05T21:46:04+5:302021-08-05T21:46:04+5:30

Bike theft accused commits suicide in police station, two policemen injured in stone pelting by angry mob | बाइक चोरी के आरोपी ने थाने में की आत्महत्या, गुस्साई भीड़ के पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

बाइक चोरी के आरोपी ने थाने में की आत्महत्या, गुस्साई भीड़ के पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

जहानाबाद (बिहार), पांच अगस्त बाइक चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए एक युवक ने घोसी थाने के हाजत में कथित रूप फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन अभी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने को लेकर चौकीदार और ओडी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अन्य पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक के मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम बोर्ड का गठन किया गया है। उसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

बाइक चोरी के मामले में लखावर गांव से पुलिस ने गेसी कुमार (25) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे भोजन करने के बाद वह शौचालय गया, जहां उसने मोबाइल फोन के चार्जर के तार की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव किया जिसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए जबकि थाने के एक वाहन का सीसा टूट गया।

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bike theft accused commits suicide in police station, two policemen injured in stone pelting by angry mob

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे