बिजनौर : पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:05 IST2021-07-27T20:05:49+5:302021-07-27T20:05:49+5:30

Bijnor: Life imprisonment for raping a five-year-old girl | बिजनौर : पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद

बिजनौर : पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद

बिजनौर, 27 जुलाई उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्थानीय अदालत ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को दोषी कारार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि घटना सात जुलाई 2019 की थी। उन्होंने बताया कि नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव से शंकर नामक आरोपी पांच साल की बच्ची को जंगल में ले गया था और दुष्कर्म किया था।

उन्होंने बताया कि पॉक्सो अधिनियम के तहत आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) कंचन सागर ने शंकर को मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 50 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bijnor: Life imprisonment for raping a five-year-old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे