बिहार: शिवहर के जिलाधिकारी के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Updated: June 20, 2021 15:19 IST2021-06-20T15:19:27+5:302021-06-20T15:19:27+5:30

बिहार में शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर पर उन्हीं की पत्नी के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सज्जन राजशेखर उनके साथ मारपीट करते हैं और बच्चों को भी कब्जे में रख लिया है।

Bihar: Wife files dowry and domestic violence case against Sheohar DM | बिहार: शिवहर के जिलाधिकारी के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

बिहार पुलिस कर रही है जिलाधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर जांच (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर पर पत्नी ने लगाए हैं गंभीर आरोपइस हाईप्रोफाईल मामले को देखते हुए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है, ज्यादा कुछ बोलने से भी बच रहे अधिकारीजिलाधिकारी सज्जन राज शेखर और उनकी पत्नी दोनों चेन्नई के रहने वाले हैं, शादी भी वहीं हुई थी

पटना: बिहार में शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताडना और घरेलू हिंसा को लेकर मुजफ्फरपुर के नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी पति उनके साथ बुरी तरह मारपीट करते हैं और बार-बार उन्हें ब्लैकमेल करने की धमकी भी दी जाती है. 

पुलिस में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लिखा गया है कि उनके पति कहते हैं कि अगर तुम मेरे खिलाफ कुछ करोगी तो मैं तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि कांड दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. 

जिलाधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति बेहद गुस्सैल स्वभाव के हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर दो बच्चों के साथ-साथ उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

बच्चों को कब्जे में रखने का आरोप

पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति ने दोनों बच्चों को अपने कब्जे में रखा हुआ है. एक बच्चे की उम्र 2 साल और दूसरे का तकरीबन 10 महीने है. फिलहाल सज्जन राजशेखर की पत्नी मुजफ्फरपुर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित एक सरकारी क्वार्टर में रह रही हैं. 

प्राथमिकी में जिलाधिकारी की पत्नी ने बताया है कि उनके पति दहेज के लिए उनको प्रताडित व मारपीट करते हैं. इतना ही नहीं तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर उनके पति उन्हें पागल करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि एक मार्च को उनके साथ बर्बरता ढंग से मारपीट की गई. पति की प्रताडना व गुस्सैल रवैये के कारण वे उनके पास जाने से डरती हैं. 

मामले में करीब तीन माह पहले पति के बर्बरतापूर्ण व्यवहार को लेकर उन्‍होंने राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया था. मगर पद का दुरुपयोग कर उनके पति ने मामले को दबा दिया. 

पत्‍नी का दावा है कि 15 जून को उनके एक साल के बेटे का जन्मदिन था. इसमें उनके पति आए. उन्हें रुकने को कहा गया, मगर वे रुके नहीं. साथ ही तीन साल की बेटी को जबरन लेकर चले गए, जबकि बच्ची चिल्लाती रही. 

पीड़िता का कहना है कि उनकी मां ने बच्ची को रोकने की कोशिश की तो पति ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया गया. इसमें वह घायल हो गईं. इसकी तस्वीर भी पुलिस को दी गई है. पीड़िता ने कहा कि उनके पति पद का दुरुपयोग कर उन्हें फंसाने की धमकी देते हैं. 

पत्नी का कहना है कि उन्होंने व्हाटसअप पर चैटिंग व तस्वीर को साक्ष्य के तौर पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि पति के प्रताड़ना के कारण कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए वह केस फाइल कर चुकी हैं. पीडिता ने कहा कि बच्चों के अभिरक्षा के लिए अगले सप्ताह में हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगी.

सज्जन राजशेखर ने आरोपों बताया झूठा

अपनी पत्नी की तरफ से लगाए गए आरोपों पर जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मैं पत्नी को नहीं पीटता बल्कि वही मेरे साथ मारपीट करती हैं. इसी साल मार्च महीने में पत्नी ने मेरे साथ मारपीट की, जिससे मेरा एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया. 

राजशेखर का कहना है कि उनकी पत्नी अपनी मां के बहकावे में आकर यह सब कुछ कर रही है. पत्नी और सासू मां दोनों का व्यवहार उनके खिलाफ हिंसक है. उन्होंने आज तक अपनी पत्नी से एक रुपए की मांग नहीं की है. वह अपनी पत्नी को लगातार साथ रहने के लिए बुला रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर मुजफ्फरपुर में अकेले रहना चाहती है. 

उन्होंने कहा कि उन पर जो भी आरोप लगा दिया जाए. लेकिन हकीकत यही है कि सच्चाई सामने आने में समय लगेगा. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी झूठी है. वो पैसा चाहती है. लेकिन साथ रहना नहीं चाहती है. पहले से कोर्ट में तलाक का मामला दर्ज है. 

राजशेखर के अनुसार 15 जून को वे अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर मुजफ्फरपुर गये था. जहां उनके साथ मारपीट की गई. वहीं उन लोगों द्वारा दहेज का झूठा केस दर्ज करा दिया गया. मकसद पैस लेना, परेशान और बदनाम करना है. जिलाधिकारी ने कहा किे वह शिवहर में काम करने आए हैं और काम कर रहे हैं. कानून पर उन्हें पूरा विश्वास है.

शादी से पहले इंफोसिस में काम करती थीं राजशेखर की पत्नी

बताया जाता है कि राजशेखर की पत्नी शादी से पहले इंफोसिस में सीनियर सिस्टम इंजीनियर के तौर पर काम करती थीं. 4 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर और उनकी पत्नी दोनों चेन्नई के रहने वाले हैं. इनकी शादी भी चेन्नई में ही हुई थी. 

वहीं, इस मामले में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि शिवहर के जिलाधकारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के बयान के साथ सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जबकि मुजफ्फरपुर टाउन थाना प्रभारी ओमप्रकाश के मुताबिक जिलाधिकारी की पत्नी ने 498 ए के तहत केस किया है. लेकिन फिलहाल वह ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं. चूंकि यह मामला हाईप्रोफाईल है, इसलिये सभी लोग फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं.

Web Title: Bihar: Wife files dowry and domestic violence case against Sheohar DM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे