बिहार: नदी में डूबते दोस्त को बचाने के चक्कर में चार दोस्तों की गई जान

By एस पी सिन्हा | Updated: September 25, 2018 18:32 IST2018-09-25T18:27:47+5:302018-09-25T18:32:57+5:30

वहीं, पास में नहा रहे अन्य बच्चों की नजर डूबते बच्चों पर पडी। उसके बाद बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग दौड कर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तीन बच्चों को बाहर निकाला।

Bihar: Three friends killed in the river to save a drowning friend in river | बिहार: नदी में डूबते दोस्त को बचाने के चक्कर में चार दोस्तों की गई जान

बिहार: नदी में डूबते दोस्त को बचाने के चक्कर में चार दोस्तों की गई जान

पटना, 25 सितंबर:बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के पसौर गांव में आज चार बच्चों के गोइठवा नदी में डूबने से मौत हो गई। चारों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद से गांव में चीख पुकार मच गई। बताया जाता है कि बच्चों के नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के पेशौर गांव में उस समय हडकंप मच गया जब लोगों को नदी में नहा रहे चार बच्‍चों के डूबने की सूचना मिली। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बच्‍चों की तलाश शुरू की। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। 

बताया जाता है कि चार दोस्त गोइठवा नदी की ओर गये। नदी में अन्य बच्चों को नहाते देख वे भी नहाने के लिए नदी में उतर गये। नहाने के दौरान एक दोस्त गहरे पानी में चला गया। दोस्त को डूबता देख उसे बचाने के लिए अन्य तीनों बच्चे भी गहरे पानी के आगोश में चले गये। देखते ही देखते चारों बच्चे डूबने लगे।

वहीं, पास में नहा रहे अन्य बच्चों की नजर डूबते बच्चों पर पडी। उसके बाद बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग दौड कर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तीन बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। तीनों बच्चे दम तोड चुके थे। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने एक और बच्चे शव बरामद कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के घरवाले गोइठवा नदी पहुंचे। बच्चों के शव देख नदी तट पर ही चीख पुकार मच गई।

Web Title: Bihar: Three friends killed in the river to save a drowning friend in river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार