लाइव न्यूज़ :

जहरीली शराब पर संग्राम जारी, सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर लगाया छवि खराब करने का आरोप, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: December 17, 2022 17:09 IST

बिहारः तावनी देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, भाई वीरेंद्र और शकील अहमद खान अगर इसके लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देमुनचुन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बाइक पर जदयू का झंडा लगाकर घूमता है।सत्ता के संरक्षण में शराबबंदी को फेल किया जा रहा है।

पटनाः बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों को के मामले में सड़क से लेकर सदन तक संग्राम मचा हुआ है। एक साथ बडे़ पैमाने पर लोगों की हुई मौतों को लेकर भाजपा ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसबीच शराब के मामले में अपना नाम घसीटे जाने को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है।

 

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री शराब के मामले में मेरा नाम लेकर छवि खराब कर रहे हैं। तेजस्वी यादव जिस शख्स को मेरा रिश्तेदार बता रहे हैं, उससे मेरे परिवार का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। लेकिन सिर्फ सरकार की छवि साफ रहे, इसलिए मेरा नाम इस मामले में घसीटा गया है। 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, भाई वीरेंद्र और शकील अहमद खान अगर इसके लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि तेजस्वी ने हड़बराहट में बयान देते हुए कहा कि हमारे संबंधी के यहां शराब पकड़ाया है। यह बयान तथ्यहीन, दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। बिना सत्य की जानकारी लिए बयान दिया है।

विजय कुमार सिन्हा ने खुलासा किया कि पुलिस ने लखीसराय में शराब के मामले में जिस व्यक्ति को पकड़ा है, वह जदयू का कार्यकर्ता है। इस दौरान पकड़े गए युवक की तस्वीर भी उन्होंने मीडिया के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया कि जिस मुनचुन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह बाइक पर जदयू का झंडा लगाकर घूमता है।

उन्होंने कहा कि वे पहले भी इस बात को कह चुके हैं कि सत्ता के संरक्षण में शराबबंदी को फेल किया जा रहा है। विजय सिन्हा ने कहा कि जदयू के लोग ही मुख्यमंत्री का मजाक उड़वा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव जनता के बीच उनकी छवि को धूमिल करने के लिए झूठा भ्रम फैला रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कहा कि वह सदन के अध्यक्ष की जगह सत्ता पक्ष के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। इससे अध्यक्ष पद की गरिमा प्रभावित हो रही है। वह ऐसा न करें। दरअसल, शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि जो नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा शराब की दुहाई दे रहे हैं, खुद उनके की संबंधी के घर शराब पकड़ाया है।

इस दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र और कांग्रेसा विधायक शकील अहमद खान ने भी तेजस्वी यादव के बयान का समर्थन करते हुए विजय सिन्हा पर आरोप लगाया था। नेता विपक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनने की लालच में मुआवजे की बात करने के बजाए मुख्यमंत्री के सुर में सुर मिला रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री घटना की जिम्मेवारी लेने के बजाए सदन के अंदर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

टॅग्स :बिहारजेडीयूBJPआरजेडीतेजस्वी यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत