Bihar: 'जो सबकी राय बनेगी उसके बाद ही कुछ तय होगा', तेजस्वी यादव ने इंडिया ब्लॉक को लेकर कहा

By एस पी सिन्हा | Published: December 8, 2024 03:13 PM2024-12-08T15:13:03+5:302024-12-08T15:15:30+5:30

कोलकाता रवाना होने से पहले टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव खुलकर कुछ बोलने से बचते दिखे।

Bihar: 'Something will be decided only after everyone's opinion is formed', Tejashwi Yadav said about India Block | Bihar: 'जो सबकी राय बनेगी उसके बाद ही कुछ तय होगा', तेजस्वी यादव ने इंडिया ब्लॉक को लेकर कहा

Bihar: 'जो सबकी राय बनेगी उसके बाद ही कुछ तय होगा', तेजस्वी यादव ने इंडिया ब्लॉक को लेकर कहा

Highlightsबिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को कोलकाता के लिए रवाना हुएममता बनर्जी के बयान को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव खुलकर कुछ बोलने से बचते दिखेहालांकि उन्होंने कहा कि इसका फैसला सबको मिलकर लेना है

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को कोलकाता के लिए रवाना हुए। वहीं, कोलकाता रवाना होने से पहले टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव खुलकर कुछ बोलने से बचते दिखे। हालांकि उन्होंने कहा कि इसका फैसला सबको मिलकर लेना है। जो सबकी राय बनेगी उसके बाद ही कुछ तय होगा। हम लोगों (राजद) ने इसपर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। हमारे समझ से इंडिया गठबंधन में जितने भी सीनियर नेता हैं, उनमें कोई भी आए उसमें किसी बात की आपत्ति नहीं है।

इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल पा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों पर लाठी चली है। ये लाठी डंडे वाली सरकार है। बिहार में अफसरशाही पूरे चरम पर है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हम आज भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी स्पष्ट कीजिए, जो नौजवान जो परेशान हैं सर्वर डाउन होने के कारण लाखों अभ्यर्थियों ने फॉर्म नहीं भरा सर्वर डाउन होने की वजह से तो इसमें दोषी छात्र-छात्राएं नहीं हैं। 

तेजस्वी ने कहा कि आपको उनको मौका देना चाहिए सर्वर एक दो दिन के लिए खोला जाए ताकि वो लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भर सकें। वहीं जब तेजस्वी से पूछा गया कि सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि आप उकसाने का काम कर रहे हैं, आग में घी डालने का काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम जनता की, नौजवानों की सवाल उठा रहे हैं। 10 दिन से नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं तब आयोग ने क्यों नहीं क्लियर किया। पहले बताना चाहिए था, लाठी मारने के बाद बता रहे हैं। 

दरअसल, बीते 6 दिसंबर को पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीजार्च किया। अभ्यर्थियों पर हुए लाठीजार्च से विपक्ष के नेता लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रहे हैं।

Web Title: Bihar: 'Something will be decided only after everyone's opinion is formed', Tejashwi Yadav said about India Block

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे