सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात बकवास, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा-केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं, भ्रम फैला रहे कुछ लोग

By एस पी सिन्हा | Published: September 10, 2022 07:12 PM2022-09-10T19:12:38+5:302022-09-10T19:13:47+5:30

देश के गृह मंत्री अमित शाह सीमांचल इलाके में दो दिन रहने वाले हैं। पूर्णिया में बड़ी रैली भी होगी। सीमावर्ती इलाके में हमारा संगठन बहुत पुराना है और मजबूत करना हमारा लक्ष्य है।

bihar Seemanchal union territory is rubbish BJP leader Shahnawaz Hussain said central government has no such plan people spreading confusion | सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात बकवास, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा-केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं, भ्रम फैला रहे कुछ लोग

अमित शाह के दौरे से सीमावर्ती क्षेत्र मजबूत होगा।

Highlightsबिहार के लिए मिशन 40 का लक्ष्य रखा है। सीमांचल का इलाका भाजपा का गढ़ रहा है।पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जीत चुके हैं।

पटनाः बंगाल और बिहार के हिस्सों को मिला कर मुस्लिम बहुल सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की चल रही अटकलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है। यह महज अफवाह है।

उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से निराधार बातें हैं कि सीमावर्ती इलाके में अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। उन्होंने कहा कि न तो भाजपा का और न ही केंद्र सरकार का ऐसा कोई इरादा है। हुसैन ने कहा कि इस तरह की बातें सिर्फ दुष्प्रचार है। उन्होंने कहा कि सीमांचल का क्षेत्र चिकन नेक के भी नजदीक है। उधर नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार का बॉर्डर उस इलाके से नजदीक है।

हुसैन ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के गृह मंत्री सीमांचल इलाके में दो दिन रहने वाले हैं। इससे पूरे इलाके में गजब का उत्साह है। वो देश के गृह मंत्री हैं, लिहाजा वहां के अधिकारियों की भी बैठक करने वाले हैं और पूर्णिया में अमित शाह की बड़ी रैली भी होगी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाके में हमारा संगठन बहुत पुराना है और उसको और मजबूत करना हमारा लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि हमने बिहार के लिए मिशन 40 का लक्ष्य रखा है। हुसैन ने अफवाह को कोरी बकवास बताते हुए कहा कि इसके पीछे मकसद भ्रम फैलाना है। उन्होंने दावा किया कि सीमांचल का इलाका भाजपा का गढ़ रहा है। हुसैन ने आगे कहा कि पहले हम पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जीत चुके हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे से न सिर्फ यहां पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि सीमावर्ती इलाके मजबूत और सक्षम भी होंगे। इसलिए गृह मंत्री इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ भी अलग-अलग बैठकें करेंगे और वहां के अधिकारियों से बात कर सीमा कैसे मजबूत हो, इसकी भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे से सीमावर्ती क्षेत्र मजबूत होगा।

Web Title: bihar Seemanchal union territory is rubbish BJP leader Shahnawaz Hussain said central government has no such plan people spreading confusion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे