लाइव न्यूज़ :

बिहार: सम्राट चौधरी ने दी विपक्षी दलों को चुनौती, कहा- "हिम्मत है तो नीतीश कुमार को घोषित करें पीएम उम्मीदवार"

By एस पी सिन्हा | Updated: May 7, 2023 16:02 IST

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें।

Open in App
ठळक मुद्देसम्राट चौधरी ने दी विपक्ष को चुनौती, बोले कि हिम्मत है तो नीतीश को बनाएं पीएम उम्मीदवार नीतीश 1994 में सबके सामने कहते थे कि नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री, लेकिन कमरे में खुद को सीएम कहते थेलालू यादव की कृपा से सरकार चला रहे नीतीश कुमार के लिए मजबूरी हैं तेजस्वी यादव

पटना: केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की पहल कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विपक्षी दलों को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने रविवार को कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें।

नीतीश कुमार के ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होने वाली मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ टाइमपास मुलाकात होगी। नीतीश कुमार को चाहिए कि वे नवीन पटनायक से सीख लें। कैसे नवीन पटनायक ने ओडिशा में काम किया है, उसका अनुसरण करें।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 9 मई को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से जल्द मुलाकात करेने भुवनेश्वर जाने वाले हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी एकता की बात करने वाले नीतीश कुमार को अगले लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ही सबक सिखा देगी। वर्ष 2014 में जदयू ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ा था तो सिर्फ 2 सीटें आई थी, इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश की पार्टी शून्य पर आउट हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर नीतीश कुमार को न तो किसी दल का समर्थन मिलेगा और ना ही जनता का सर्मथन देगी। देश में 75 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार बनी है जो देश को विकास के नए आयाम पर ले जा रही है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टियों के कुकर्मों से मुक्त करने का काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार के बार-बार यह कहने कि वे प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं, इसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जो कहें, वह पक्का नहीं होने वाला होता है। उनसे बड़ा पलटीमार कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 में नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से कहते थे कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते, लेकिन बंद कमरे में कहते थे कि हमारे अलावा कोई और मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। फिर राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश ने कहा था कि अब उनकी मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। लेकिन वर्ष 2000 में फिर से नीतीश कुमार 7 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बन गए। इसी तरह कई ऐसे उदहारण हैं, जब नीतीश ने जो कहा ठीक उसके विपरीत काम किया।

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव की कृपा से सरकार चला रहे नीतीश कुमार के लिए मजबूरी है कि वे तेजस्वी यादव को हर जगह अपने साथ ले जाएं। इसी कारण इन दिनों पर नीतीश अपने साथ हर जगह तेजस्वी को ले जाते हैं। नीतीश जानते हैं कि वे लालू की कृपा से सरकार चला रहे हैं, ऐसे में लालू की हर बात मानने की मजबूरी है।

टॅग्स :नीतीश कुमारजेडीयूBihar BJPआरजेडीलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास