बिहार के समस्तीपुर में महिला सिपाही का थाना प्रभारी पर घिनौनी हरकत करने का आरोप, एसपी ने गठित की जांच टीम

By एस पी सिन्हा | Updated: May 18, 2021 15:14 IST2021-05-18T15:11:45+5:302021-05-18T15:14:30+5:30

बिहार के समस्तीपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष पर घिनौनी हड़कत करने का आरोप लगाया है.

Bihar Samastipur women police constable accused police station incharge for disgusting act | बिहार के समस्तीपुर में महिला सिपाही का थाना प्रभारी पर घिनौनी हरकत करने का आरोप, एसपी ने गठित की जांच टीम

बिहार: महिला सिपाही ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना का मामलामहिला सिपाही की शिकायत के बाद एसपी ने आरोपित दारोगा को लाइन हाजिर किया हैमामले को जांच के लिए विवाद को आंतरिक विवाद कमेटी को सौंप दिया गया है

पटना: जब भी कोई कानून तोड़ता है तो लोग पुलिस के पास जाते हैं ताकि कानूनी मदद मिल सके. लेकिन अगर पुलिस ही कानून तोड़े और वो भी अपनों के साथ तो उसे क्या कहेंगे? फिर न्याय की अपेक्षा किससे की जाये? कुछ ऐसा ही मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना से सामने आया है. 

हाल ही में यहां ट्रासफर होकर आई एक महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. महिला सिपाही ने अपने थाना प्रभारी पर घिनौनी हरकत करने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन एसपी को दिया है. 

महिला सिपाही शिकायत करने के बाद छुट्टी पर

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोप की गंभीरता को समझते हुए एसपी ने आरोपित दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही मामले को जांच के लिए आंतरिक विवाद कमेटी को सौंप दिया है. वहीं इस प्रकरण के बाद पीडित महिला सिपाही छुट्टी पर चली गई है. 

महिला सिपाही ने कहा है कि थाना प्रभारी सुमन कुमार घिनौनी हरकत करते हैं. बेवक्त फोन कर फूहड़ बातें करते है और अश्लील मैसेज भेजने की उनकी आदत बनती जा रही है, जिससे उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. कुछ ही दिनों के बाद उसकी शादी होने वाली है. आशंका है कि इन बातों का उस पर कोई प्रभाव पड़ सकता है. 

अपने आवेदन के साथ पीडिता ने भेजे गए मैसेज और फोन बातचीत के साक्ष्य भी पेश किए. वहीं, घटना के बात उसकी शादी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इन आरोपों के बारे में आरोपित दारोगा का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. जांच टीम गठित की गई है उम्मीद हैं कि जांच रिपोर्ट के आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा.

Web Title: Bihar Samastipur women police constable accused police station incharge for disgusting act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे