चिराग पासवान को साथ लाने की कवायद, राजद दफ्तर में स्थापना दिवस और रामविलास पासवान की जयंती साथ मनाई जाएगी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 26, 2021 16:47 IST2021-06-26T16:43:13+5:302021-06-26T16:47:40+5:30

बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। लोजपा में हुई टूट और भाजपा के द्वरा चिराग पासवान को भाव नहीं दिये जाने की स्थिति में अब राजद उन्हें लुभाने में जुट गई है।

Bihar Rjd Foundation Day and Ram Vilas Paswan birth anniversary will be celebrated together | चिराग पासवान को साथ लाने की कवायद, राजद दफ्तर में स्थापना दिवस और रामविलास पासवान की जयंती साथ मनाई जाएगी

चिराग पासवान। (फाइल फोटो )

Highlightsराजद दफ्तर में स्थापना दिवस के साथ रामविलास पासवान की जयंती मनाई जाएगी। 5 जुलाई को पार्टी का 25वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चिराग पासवान को साथ आने का ऑफर दिया है। 

पटनाः बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। लोजपा में हुई टूट और भाजपा के द्वरा चिराग पासवान को भाव नहीं दिये जाने की स्थिति में अब राजद उन्हें लुभाने में जुट गई है। इसी कड़ी में राजद दफ्तर में स्थापना दिवस के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की जयंती भी मनाने की तैयारी की जा रही है। 

राजद के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर 5 जुलाई को राजद कार्यालय में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान की तरफ एक बार फिर से दोस्ती का हाथ बढाया है।

तेजस्वी ने पहले चिराग को साथ आने का ऑफर दिया और अब उनकी पार्टी 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती मनाएगी। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में उनकी फोटो पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता माल्यार्पण करेंगे। दिलचस्प बात यह भी है कि उसी दिन राजद का स्थापना दिवस भी है तो उससे संबंधित कार्यक्रम उसके बाद होंगे। 

जयंती और स्थापना दिवस साथ

तेजस्वी ने यह कहते हुए चिराग को साथ आने का आमंत्रण दिया है कि वो तय करें कि अब उन्हें किधर रहना है? उन्होंने ऐलान किया है कि रामविलास पासवान की जयंती और राजद का स्थापना दिवस समारोह एक साथ मनाया जाएगा। 

लालू प्रसाद यादव करेंगे शुभारंभ

स्थापना दिवस कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ दिल्ली से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव दीप जलाकर करेंगे। वहीं पटना में तेजस्वी यादव दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। राजद का स्थापना दिवस समारोह वर्चुअल होगा। पांच जुलाई को राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के विधायक, विधान पार्षद पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता 25-25 पौधे लगाएंगे। पार्टी के स्थापना दिवस के दिन ही दिवंगत रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसके बाद पार्टी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम होगा।

Web Title: Bihar Rjd Foundation Day and Ram Vilas Paswan birth anniversary will be celebrated together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे