लाइव न्यूज़ :

राजद प्रमुख लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव कल दिल्ली में करेंगे शादी!, रेवाड़ी के खास रिश्ता

By एस पी सिन्हा | Updated: December 8, 2021 17:34 IST

दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में उनका घर है. लालू परिवार ने इसे बेहद गोपनीय रखा है. बेहद नजदीकी लोगों को भी जानकारी नही दी गई है.

Open in App
ठळक मुद्देतेजप्रताप समेत तेजस्वी की सभी सातों बहनें, जीजा और बच्चे दिल्ली पहुंच चुके हैं. तेजस्‍वी यादव की मां राबड़ी देवी और लालू यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं.लालू यादव के परिवार में आखिरी शादी तेजस्वी के बडे़ भाई तेजप्रताप की हुई थी.

पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी तय हो गई है. यह विवाह अंतरजातीय होगा. गुरुवार को तेजस्वी की सगाई ही नहीं, बल्कि इसके साथ सीधे उनकी शादी होनी की चर्चा है. सूत्रों ली मानें तो सगाई नहीं होगी और अब उनकी सीधे शादी होने की बात बताई जा रही है!

बताया जा रहा है कि लालू परिवार की एक परंपरा को तोड़ने जा रहे हैं. जहां लालू प्रसाद यादव ने अपने सभी सातों बेटियों और बेटे तेजप्रताप की शादी यादव जाति में की है, वहीं तेजस्वी यादव जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं, वह हिन्दू भी नहीं है, बल्कि ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती है. लड़की मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं.

दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में उनका घर है. लालू परिवार ने इसे बेहद गोपनीय रखा है. बेहद नजदीकी लोगों को भी जानकारी नही दी गई है. कहा जा रहा है कि तेजप्रताप समेत तेजस्वी की सभी सातों बहनें, जीजा और बच्चे दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि तेजस्‍वी यादव की मां राबड़ी देवी और लालू यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं.

सूत्रों के अनुसार लालू यादव का परिवार में तेजस्वी यादव की शादी जल्दी इस वजह से भी करना चाहता है क्योंकि लालू की अकसर तबीयत खराब रहती है. ऐसे में वह चाहते हैं कि तेजस्वी जल्दी ही शादी रचा लें. लालू यादव के परिवार में आखिरी शादी तेजस्वी के बडे़ भाई तेजप्रताप की हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही यह रिश्ता टूट की ओर बढ़ गया था.

तेजस्वी की शादी का लंबे समय से परिवार को इंतजार रहा है. इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि पिता की जमानत और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ही वह शादी करेंगे. जानकारी अनुसार लड़की के परिवार से तेजस्‍वी यादव का पुराना संबंध है. वे अपनी स्कूल की दोस्त के साथ ही शादी करने जा रहे हैं. दोनों दिल्ली के दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल में साथ पढ़ते थे. दोनों के बीच कई सालों से दोस्ती है.

जैसे ही तेजस्वी यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली, दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी, फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गया और अब वे दोनों एक बंधन में बंधने जा रहे हैं. तेजस्‍वी की सगाई-शादी में परिवार के सदस्‍य और कुछ खास मेहमान ही शामिल होंगे. मेहमानों की संख्‍या को सीमित रखे जाने की भी चर्चा है.

बिहार से कुछ चुनिंदा लोग ही इस शादी में शामिल हो पाएंगे. वैसे लालू का खुद का परिवार ही बेहद बडा है. लालू परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि एक फार्म हाउस में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रिंग सेरेमनी के तुरंत बाद विवाह की भी तैयारी कर ली गई है. यहां बता दें कि तेजस्‍वी यादव के पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी दोनों ही बिहार के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं.

अब तेजस्‍वी खुद ही बिहार के मुख्‍यमंत्री के लिए रेस में हैं. वह अपने माता-पिता की आठवीं संतान हैं. लालू को कुल सात बेटियां और दो बेटे हैं. मीसा भारती सबसे बडी संतान हैं. वे राज्‍यसभा की सदस्‍य हैं. दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य हैं. तेजस्‍वी से छोटी केवल उनकी एक बहन है. इनके अलावा उनके सभी भाई और बहन उम्र में तेजस्‍वी यादव से बडे हैं.

तेजस्‍वी यादव अपने पिता लालू यादव के राजनीतिक उत्‍तराधिकारी के तौर पर स्‍थापित हो चुके हैं. वे घर के छोटे बेटे हैं, लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर उन्‍होंने राजद के मुख्‍य चेहरे के तौर पर खुद को स्‍थापित कर लिया है.

पिता लालू यादव के चारा घोटाले में जेल जाने के बाद उनकी गैरमौजूदगी में तेजस्‍वी ने पार्टी और परिवार दोनों को बेहतरीन तरीके से संभाला. उनके नेतृत्‍व में पार्टी ने पिछले साल विधानसभा का चुनाव लडा. पार्टी में उनके पास महत्‍वपूर्ण पद नहीं है, लेकिन बिहार विधानसभा में उन्‍हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा प्राप्‍त है. उन्‍हें पार्टी का अगला राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी माना जाता है.

टॅग्स :तेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवपटनादिल्लीबिहारमीसा भारतीतेज प्रताप यादव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा