लाइव न्यूज़ :

नेपाल में बारिश से उत्तरी बिहार में हाहाकार, दूल्हा नाव से दुल्हन के घर पहुंचा और शादी की

By एस पी सिन्हा | Updated: July 9, 2021 20:21 IST

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी के आथर गांव का मामला है. दरभंगा, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण में गंडक, बागमती और बूढ़ी गंडक लाल निशान के ऊपर बह रही है.

Open in App
ठळक मुद्दे बाढ़ के पानी को पार करते हुए लड़की के गांव पहुंचा.केवटी अधवारा समूह के कमला बागमती नदी का जमीन दारी बांध टूट गया है. बांध के टूट जाने से करीब के दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

पटनाः नेपाल के तराई इलाकों में लागातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियां एकबार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाने लगी हैं.

नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर तांडव मचाना शुरू कर दिया है. वहीं बाढ़ से बने हालात के बीच मुजफ्फरपुर से एक अनोखी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. बाढ़ की वजह से दूल्हा नाव से दुल्हन के घर पहुंचा और नाव पर ही शादी की सारी रस्में पूरी हुईं. मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी के आथर गांव का है.

गांव में चारों ओर पानी ही पानी है. गांव को पार करने के लिए नाव ही केवल एक रास्ता बचा है. ऐसे में जब रेणु की सकरा मुरौल गांव के प्रवीण से शादी की बात चली तो लड़के वाले शादी से मुकरने लगे. बाढ़ का पानी बढ़ जाने से लड़की के गांव में जाना भी मुश्किल था. शादी टालने की नौबत आ रही थी, लेकिन प्रवीण ने ठान लिया कि जैसे भी हो वह अपनी दुल्हनिया को लेने जाएगा.

वीडियो भी तैयार कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाला

इसके बाद उसने नाव का इंतजाम किया. अपने परिजन और करीबियों को लेकर वह तय दिन और समय पर बाढ़ के पानी को पार करते हुए लड़की के गांव पहुंचा, शादी की और फिर उसी नाव से लेकर अपनी पत्नी को वापस अपने घर ले आया. नाव से आने-जाने का किसी ने वीडियो भी तैयार कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब इस अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. 

उधर, केवटी अधवारा समूह के कमला बागमती नदी का जमीन दारी बांध टूट गया है. बांध के टूट जाने से करीब के दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि करीब तीस फीट कोठिया वाजितपुर के बीच रामभरती के समीप सुबह में टूट जाने से बाढ़ का पानी कोठिया शेखपुर दानी जलवारा सहित एक दर्जन पंचायत में फैल गया.

नए इलाके में बाढ़ का तांडव जारी

कोसी, सहरसा, सुपौल, खगडिया में, गंडक गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण में गंडक, बागमती और बूढ़ी गंडक लाल निशान के ऊपर बह रही है. इधर, बागमती के साथ बूढ़ी गंडक में आई बाढ़ से मोतिहारी जिले के विभिन्न गांवों का मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो चुका है. नए इलाके में बाढ़ का तांडव मचा रहा है.

बूढी गंडक के जर्जर हो चुके तटबंध में कुछ जगहों पर रिसाव से ग्रामीण भयभीत है. जिसके मरम्मत के लिये गंडक परियोजना के अधिकारियों की उदासीनता व लापारवाही जलस्तर में वृद्धि से खतरे की घंटी बज रही है. वहीं, कोरोना के गहराए संकट और संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत कैंपों में कोरोना जांच और टीकाकरण का काम अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के दौरान कैंप में जो भी संक्रमित पाए जाते हैं, उनके रहने और देखभाल की अलग से व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण और बाढ़ दोनों के एकसाथ सामने होने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का दौर भी है और साथ ही अब बाढ़ की स्थिति भी सामने है. इसलिए प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत का काम योजनाबद्ध तरीके से करें और आगे के लिए पूरी तरह से सतर्क रहें. उन्होंने इस दौरान सभी तैयारियों को रखने का निर्देश भी दिया है.

टॅग्स :बिहारपटनामौसमभारतीय मौसम विज्ञान विभागमौसम रिपोर्टनेपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र