बिहार भाजपा अध्‍यक्ष संजय जायसवाल ने कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा, मोतिहारी पुलिस के दिया अक्षम करार, सियासत तेज

By एस पी सिन्हा | Updated: December 4, 2020 21:09 IST2020-12-04T21:04:05+5:302020-12-04T21:09:12+5:30

बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया. नयी सरकार बनने के बाद बिहार में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. बेखौफ हो रहे अपराधी जुल्म कर रहे हैं.

bihar questions raised by bjp sanjay jaiswal on poor law order cm nitish kumar congress said quit pretending | बिहार भाजपा अध्‍यक्ष संजय जायसवाल ने कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा, मोतिहारी पुलिस के दिया अक्षम करार, सियासत तेज

सत्ताधारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को अक्षम करार दे दिया है. (file photo)

Highlightsजायसवाल ने नाराजगी पार्टी फोरम या राजग के मंच पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर सरेआम जाहिर की है.संजय जायसवाल ने आगे लिखा है कि पूर्वी चंपारण के थानों में बहुत अव्यवस्था हो गयी है.

पटनाः बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपने ही राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की नीतीश कुमार की सरकार को घेरा है.

उन्‍होंने राज्‍य के पूर्वी चंपारण जिले में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति पर सवाल उठाया है. संजय जायसवाल के द्वारा अपनी ही सरकार में कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाने के कारण विपक्ष हमलावर है तो सत्‍ता पक्ष सफाई दे रहा है. बता दें कि बिहार में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था पर उच्चस्तरीय बैठक की थी. 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हुए कहा था कि हर हाल में कानून का राज स्थापित होना चाहिए और अपराधियों में कानून का भय हो. लेकिन बिहार की पुलिस को इन निर्देशों से कोई मतलब नहीं. बिहार की पुलिस की नींद खुल ही नहीं रही. अब तो सत्ताधारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को अक्षम करार दे दिया है.

प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मोतिहारी की पुलिस को अक्षम करार दिया है. साथ ही स्पष्ट तौर पर कहा है कि मोतिहारी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में अक्षम साबित हो रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मोतिहारी पुलिस की कलई खोलकर रख दी है.

डॉ. संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में आज सुबह बेतिया से पटना की यात्रा का जिक्र करते हुए लिखा कि रास्ते में पूर्वी चंपारण के सेमरा में जनता ने सडक जाम कर दिया था. पता चला कि वहां आए दिन चोरियां हो रही हैं. आज गांव वालों ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो वह अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. स्‍थानीय तुरकौलिया थाना प्रभारी को फोन करने पर वह उल्टे गांव वालों को धमकाने लगा कि पुलिस आई तो उन्‍हें ही गिरफ्तार करेगी. 

अध्‍यक्ष ने आगे लिखा है कि पूर्वी चंपारण के थानों में अव्यवस्था के हालात

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे लिखा है कि पूर्वी चंपारण के थानों में अव्यवस्था के हालात हैं. रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध हो रहे हैं. मोतिहारी पुलिस प्रशासन अक्षम सिद्ध हो रहा है. उन्‍होंने इस संदर्भ में रक्सौल हत्याकांड का भी जिक्र करते हुए लिखा है कि इसमें भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

डॉ. जायसवाल ले आगे लिखा है कि वे पटना पहुंचने पर खुद पुलिस महानिदेशक से मिलकर पूर्वी चंपारण की कानून व्यवस्था के बारे में बात करेंगे. भाजपा के इस बयान को विपक्ष मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव की राजनीति बता रहा है. साथ ही यह सवाल खड़ा कर रहा है कि जब उनकी ही सरकार है तो कानून-व्‍यवस्‍था ठीक करने में आखिर क्‍या मजबूरी है?

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि बिहार में कानून का राज नहीं रहा. भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष डीजीपी से मिलने की बात करते हैं. उन्‍हें तो अपने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहिए. भाजपा के दो-दो उपमुख्‍यमंत्री भी हैं. उन्‍होंने कहा कि बिहार कानून के राज के लिए भाजपा भी समान रूप से जिम्मेदार है. 

जबकि राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा तेजस्वी यादव के बिहार में अपराधियों के राज की बात की पुष्टि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी कर दी है. उन्‍होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग रहने के कारण भाजपा सोची-समझी रणनीति के तहत ऐसी बात कर रही है.

बात तो सही की जा रही है, लेकिन यह दबाव की राजनीति भी है. उधर, भाजपा के प्रवक्‍ता प्रेमरंजन पटेल सफाई देते हुए कहते हैं कि सरकार कानून व्‍यवस्‍था को लेकर गंभीर है. उसकी चिंता अपनी नीतियों के कार्यान्‍वयन को लेकर है.

Web Title: bihar questions raised by bjp sanjay jaiswal on poor law order cm nitish kumar congress said quit pretending

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे