लाइव न्यूज़ :

शराबबंदी के नाम पर बिना परमीशन घर में घुस रही पुलिस, सीएम नीतीश ने सराहा, राबड़ी देवी ने किया हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: November 22, 2021 17:48 IST

बिहार के पटना का मामला है. शराब की जांच के बहाने एक शादी समारोह में पटना पुलिस द्वारा दुल्हन के कमरे में घुसकर तलाशी लिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरी कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं.राबड़ी देवी इस पूरी घटना की निंदा करते हुए इस निजता का हनन करार दिया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि शादी-ब्याह के कार्यक्रम में लोगों को दारू पिलाने का इंतजाम रहता है.

पटनाः बिहार में शराबबंदी के नाम पर अब पुलिस लोगों की निजता (प्राइवेसी) भंग करने से भी नहीं हिचक रही है. वैसे नियामानुसार किसी भी घर अथवा जगह की तलाशी पुलिस बगैर सर्च वारंट हासिल किये नहीं कर सकती है. लेकिन नीतीश सरकार ने अब निजता कानून को ही माखौल बना दिया है.

 

शराब के नाम पर पुलिस किसी के भी बेडरूम में बेधड़क घुस जा रही है. राज्य में शराबबंदी को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो हो रहा है, उसकी हदें अब पार हो रही है. बिहार पुलिस अपनी हदें पार कर रही है. तलाशी के नाम पर वो सब हो रहा है जो एक सभ्य समाज में शर्मिंदगी का सबब बन सकती है.

शराब की जांच के बहाने एक शादी समारोह में पटना पुलिस द्वारा दुल्हन के कमरे में घुसकर तलाशी लिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जहां बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस पूरी घटना की निंदा करते हुए इस निजता का हनन करार दिया है. वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरी कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि शादी-ब्याह के कार्यक्रम में लोगों को दारू पिलाने का इंतजाम रहता है. अगर पुलिस को सूचना मिल रही है तो वह जा रही है. इसके लिए किसी को चिंता नहीं करनी चाहिये. ये तो बहुत अच्छा काम है. अगर कहीं के बारे में पता चला होगा तो पुलिस ने कार्रवाई की होगी. वैसे इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है.

नीतीश ने कहा कि पुलिस की हर छापेमारी की खबर उन्हें नहीं होती. कोई न्यूज आता है तो वे जानकारी लेते हैं. लेकिन पुलिस को शराब रोकने की जिम्मेवारी मिली है तो वह काम करेगी. शराब रोकने के लिए हर तरह का काम करने के लिए पुलिस को कहा गया है. मीडिया ने सवाल पूछा कि पुलिस की ऐसी कार्रवाई से लोगों में भय है.

नीतीश बोले कि इससे भय क्यों होगा? इससे तो लोगों में खुशी होगी. आप देखियेगा. अभी तो पूरा अभियान चलेगा. वहीं, राबड़ी देवी ने इसे निजता का हनन करार दिया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के आड़ में महिलाओं के कमरे में बिना महिला पुलिस के तलाशी लेने पर राजद के नीतीश सरकार पर साधा निशाना नीतीश सरकार अनर्थ कर रही है, बिहार में शराब सप्लाय को नहीं रोक पा रही है.

दुल्हन के बंद कमरे में जाने की किसी को इजाजत नही होती है. उन्होंने कहा है कि पुलिस अधिकारी जिन कमरों में जाता है वहां ज्‍यादातर महिलाएं होती हैं. ऐसे में एक जगह पुलिस अधिकारी यह भी कहते सुना जाता है कि, 'हम भी जानते हैं कि लड़की पक्ष के पास शराब नहीं होगी, लेकिन क्‍या करें ऊपर से आर्डर है...'

यहां बता दें कि शराबबंदी के नाम पर पुलिस बेडरूम से लेकर बाथरूम तक सभी जगहों पर बड़ी बेशर्मी से घुस जा रही है. लोगों की निजता का हनन करते हुए तलाशी की जा रही है. महिलाओं के कमरे और सामानों को सर्च किया जा रहा है, लेकिन ताज्जुब की बात है ये है कि ये जो हो रहा है महिला पुलिस की गैर मौजूदगी में. लग्‍न की बहुतायत होने के कारण पटना में इन दिनों खूब शादियां हो रही हैं. इसको लेकर सभी विवाह भवन, होटल आदि बुक हैं. दूर-दूर से बराती पहुंच रहे हैं. शराबबंदी को लेकर सख्‍त सरकार के आदेश का असर अधिकारियों व कर्मियों पर साफ दिख रहा है.

बीते दिनों दूसरे राज्‍यों से आए कुछ बरातियों को शराब पीते पकड़ा गया. इनमें डाक्‍टर, इंजीनियर आदि भी शामिल हैं. इसी क्रम में रामकृष्‍ण नगर थाने की पुलिस ने रविवार शाम शादी समारोह में शराब के सेवन की खबर पर एक होटल में जांच की. पुलिस ने होटल के कमरे में ठहरे मेहमानों के कमरे की तलाशी ली. इस दौरान दूसरे पुलिस वाले तलाशी की वीडियो बना रहे थे.

पुलिस ने शादी समारोह के लिए बुक कराये गये तमाम कमरों को खंगाला. कमरों में महिला मेहमान भी थी. पुलिस ने गहन तलाशी ली मगर तलाशी के दौरान उसके साथ कोई महिला पुलिस नहीं थी. लडकी वालों का कहना है कि जिन कमरों में महिला मेहमान थी उस कमरे में भी पुरुष सिपाही ने जांच की.

पु‍लिस अधिकारी इस दौरान पूछते हैं कि आपलोग लड़की वाले हैं या लड़के वाले. उधर से जवाब मिलता है कि लड़की वाले. तब पुलिस अधिकारी कहते हैं, लड़के वाले ज्‍यादा बदमाशी करते हैं. इस दौरान वे उपर से मिले आदेश का हवाला भी देते हैं.

लोगों का कहना है कि शराबबंदी को लेकर सरकार सख्‍त है यह अच्‍छी बात है. तलाशी लेनी भी चाहिए. लेकिन जो प्रापर तरीका है, उसके अनुसार पुलिस काम करे. महिला पुलिस की कमी तो नहीं है. फिर भी औरतों वाले कमरे में पुरुष अधिकारी जांच-पड़ताल करें, यह उचित नहीं है.

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारराबड़ी देवी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल