बिहार की राजनीति में पोस्टर वॉर जारी है। राजद और जदयू के बीच जारी इस सियासी जंग ने बिहार विधान सभा चुनाव के संघर्ष का अहसास करवा दिया है। रविवार को राजद ने अपने कार्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाकर जदयू के चरवाहा विद्यालय वाले पोस्टर का जवाब दिया है।
दरअसल, शुक्रवार को राजद के पोस्टर के बाद जदयू ने एक बार फिर राजद को पोस्टर के जरिये जवाब दिया था। पार्टी ने इस पोस्टर के जरिये जहां 15 साल बनाम 15 साल दिखाया, वहीं राजद के लगाये पोस्टर में लिखे गए शब्दों की गलतियां दिखाते हुए तंज कसा था।
जदयू ने इन खामियों को चरवाहा विद्यालय का आतंक बताया था। वहीं, इस पोस्टर वॉर में कूदते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शहर भर में पोस्टर लगाए जिसमें क्रिकेट मैदान की शक्ल देते हुए यूपीए और एनडीए को दो खेमो में दिखाया गया था।
इस तरह से बिहार की राजनीति में इस नए साल की शुरुआत पोस्टर वॉर के साथ हुई, जो अब धिरे-धिरे परवान चढ़ने लगी है। सबसे पहले जदयू ने साल की शुरुआत में ही राजद पर हमला बोलते हुए पोस्टर जारी किया था- हिसाब लो, हिसाब दो। जिसका जवाब राजद ने भी अपने पोस्टर से दिया, झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा।