लाइव न्यूज़ :

बिहार के लोग मस्त, क्रेडिट चोर तेजस्वी यादव पस्त?, भाजपा ने जारी किया पोस्टर

By एस पी सिन्हा | Updated: July 19, 2025 17:59 IST

बिहार सरकार ने एक करोड़ रोजगार, 1100 रुपये पेंशन, 125 यूनिट फ्री बिजली और 35 फीसदी महिला आरक्षण जैसे बड़े फैसले लिए हैं, लेकिन तेजस्वी यादव इन उपलब्धियों का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के इस पोस्टर वार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अलग ही अंदाज में पलटवार किया है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक महिला मोतिहारी में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए गाना गा रही है।गाने के बोल हैं, ‘मोतिहारी की चाय फीकी है, वह मोदी जी… चीनी मिल अपने लगवाए नहीं वह मोदी जी।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता और विपक्ष के बीच पोस्टर वार से लेकर सोशल मीडिया तक सियासी जंग तेज हो गई है। इसी कडी में भाजपा ने तेजस्वी यादव को 'क्रेडिट चोर' बताते हुए पोस्टर जारी किया तो तेजस्वी ने गाने के जरिए पलटवार किया। भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्टर जारी कर लिखा कि बिहार के लोग मस्त, क्रेडिट चोर तेजस्वी पस्त। पोस्टर में दावा किया गया है कि बिहार सरकार ने एक करोड़ रोजगार, 1100 रुपये पेंशन, 125 यूनिट फ्री बिजली और 35 फीसदी महिला आरक्षण जैसे बड़े फैसले लिए हैं, लेकिन तेजस्वी यादव इन उपलब्धियों का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के इस पोस्टर वार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अलग ही अंदाज में पलटवार किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक महिला मोतिहारी में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए गाना गा रही है। गाने के बोल हैं, ‘मोतिहारी की चाय फीकी है, वह मोदी जी… चीनी मिल अपने लगवाए नहीं वह मोदी जी। तेजस्वी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से बिहार तंग आ चुका है, बिहारियों ने आपके लिए यह गाना समर्पित किया है।’

अपराध और पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने बोला तीखा हमला

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपराध के अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि भाजपा ने बिहार को बनाया तालिबान!

गया में डॉक्टर को मारी गोली, पटना में दो गुटों में खुली गोलीबारी, पटना में महिला को मारी गोली, रोहतास में व्यवसायी की हत्या, मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस, डीके टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क! इसके साथ ही तेजस्वी ने शनिवार को एक गाना लॉन्च किया, जिसमें भाजपा के कई वादों को उठाया गया है।

इस गाने को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, “मोदी जी ओ मोदी जी, आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है। इस गाने में जहां बंद पड़ी चीनी मिल के फिर से शुरू करने के वादे नहीं निभाने का जिक्र किया गया, वहीं यह भी कहा गया कि बिना चुनाव के पीएम मोदी नहीं आते हैं। इसके अलावा बिहार में पुल टूटने और कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर भी निशाना साधा गया है।

राजद प्रमुख लालू यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा कि जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी, हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं?” बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया था।

इस दौरान उन्होंने 7200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। उन्होंने इसके अलावा सरकार की कई योजनाएं गिनाईं थीं। राजद के नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को खाली पोटली बताया था। इस बीच भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेजस्वी को जाकर देखना चाहिए कि उनके पिताजी के कारण जो फैक्ट्रियां बंद हो गई थी।

उन फैक्ट्री में डबल इंजन की सरकार में फिर से धुआं उठना शुरू हो गया है। जिस बिहार का खून पीकर के लालू प्रसाद जी ने उसे एनीमिक बना दिया था, उस बिहार को फिर से मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने विकास के पद पर दौड़ना शुरू कर दिया है।

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025पटनानीतीश कुमारनरेंद्र मोदीतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारतबिहार से पहले भाजपा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ और सिक्किम के प्रभारी, 12वीं पास?, नितिन नबीन को बनाकर भाजपा ने सबको चौंकाया

भारतबिहार में बिजली उपभोक्ता हैं बेहाल, अभियंता से लेकर प्रबंध निदेशक तक हैं खुशहाल, उपभोक्ता पीस रहे हैं बदहाली की चक्की में

भारतSydney Mass Shooting: पीएम मोदी ने हनुक्का उत्सव के दौरान बोंडी बीच हमले की निंदा की, कहा- 'आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस'

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारत अधिक खबरें

भारतकार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त नितिन नबीन?, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह ने क्या किया पोस्ट

भारतWho is Nitin Nabin? कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें बनाया गया है भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?

भारतNitin Nabin: नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

भारत“मुंबई के खजाने को लूटने वाले रहमान डकैत” कौन है?, एकनाथ शिंदे ने कहा-‘धुरंधर महायुति’ गठबंधन देगा जवाब?

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही