कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं?, तेजप्रताप यादव ने किया भावुक पोस्ट, मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा तेजस्वी यादव

By एस पी सिन्हा | Updated: June 1, 2025 19:43 IST2025-06-01T19:42:40+5:302025-06-01T19:43:55+5:30

पिता और माता की हर बात मानेंगे। इस बीच तेजप्रताप यादव ने एक और पोस्ट किया और भावुक होकर लिखा है। 

bihar polls chunav lalu yadav family Tej Pratap Yadav emotional post my blessings always be you Tejashwi Yadav You can take Krishna's sena but not Krishna himself | कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं?, तेजप्रताप यादव ने किया भावुक पोस्ट, मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा तेजस्वी यादव

file photo

Highlightsकुछ लालची जयचंदों ने उनके साथ राजनीति कर दी है।सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माता-पिता को अपना जवाब दिया है। फेसबुक अकाउंट से हटा दिया था और इसे साजिश बताया था।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अपने प्रेम-प्रसंग को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। पिछले दिनों उनकी कुछ तस्वीरें अनुष्का यादव के साथ वायरल होने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और घर दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ प्रेम-प्रसंग को लेकर की गई पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट से हटा दिया था और इसे साजिश बताया था। तेजप्रताप यादव ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माता-पिता को अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लालची जयचंदों ने उनके साथ राजनीति कर दी है।

 

फिर भी वे अपने पिता और माता की हर बात मानेंगे। इस बीच तेजप्रताप यादव ने एक और पोस्ट किया और भावुक होकर लिखा है। मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।

बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ, फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी। तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लालू राबड़ी के नाम पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है कि मेरे प्यारे मम्मी पापा....मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है।

भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। तेजप्रताप ने आगे लिखा है कि पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के द्वारा तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने और परिवार से दूर किए जाने के फैसले के ऐलान के बाद यह पहली बार तेजप्रताप का ट्वीट आया है, जिसमें उन्होंने अपनी बात कही है। वे कह रहे हैं कि जयचंद ने उनके साथ राजनीति कर दी। सवाल ये उठ रहा है कि लालू राबड़ी के बड़े बेटे किसे जयचंद कह रहे हैं?

दरअसल, जयचंद एक ऐसी उपमा होती है जो घर के भीतर गद्दारी करने वाले आदमी को दी जाती है। ऐसे में जाहिर है तेज प्रताप यादव अपने घर के भीतर के ही किसी व्यक्ति पर साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। वे लालू को कह रहे है कि आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न लालच करने वाले जयचंद।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं? वैसे भी ये पहली बार नहीं है कि तेज अपने छोटे भाई पर निशाना साध रहे हैं। कुछ साल पहले वे मीडिया के सामने तेजस्वी पर निशाना साध चुके हैं।

तेजप्रताप ने तेजस्वी के सबसे करीबी माने जाने वाले संजय यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। क्या वे फिर से वहीं निशाना साध रहे हैं? वे किसी का नाम तो नहीं ले रहे लेकिन इतना तो स्पष्ट है कि लालू परिवार में घमासान की शुरुआत हो चुकी है। इसमें आगे और भी ज्यादा दिलचस्प घटनाएं होने वाली हैं।

Web Title: bihar polls chunav lalu yadav family Tej Pratap Yadav emotional post my blessings always be you Tejashwi Yadav You can take Krishna's sena but not Krishna himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे