Bihar Politics: 18 अक्टूबर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकालेंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?, हिंदुओं को करेंगे एकजुट और जागरूक, देखें टाइमटेबल
By एस पी सिन्हा | Updated: October 11, 2024 16:04 IST2024-10-11T16:03:04+5:302024-10-11T16:04:06+5:30
Bihar Politics News: गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर को भागलपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे, फिर 19 अक्टूबर को कटिहार, 20 अक्टूबर को पूर्णिया, 21 अक्टूबर को अररिया और 22 अक्टूबर को किशनगंज जाएंगे।

file photo
Bihar Politics News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 18 अक्टूबर से भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकालने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं 18 से 22 अक्टूबर तक यात्रा करूंगा। इस यात्रा का नाम ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ होगा। इस यात्रा के अंतर्गत, मैं हिंदुओं को जागरूक करूंगा, क्योंकि राहुल गांधी जैसे नेता हिंदुओं को जातियों के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं, जबकि मुसलमानों की जाति नहीं बताते हैं। ये लोग कोशिश करते हैं कि मुसलमानों का एकतरफा वोट अपने हिस्से में ले लें। इसलिए मैं अब हिंदुओं को यही संदेश देना चाहता हूं कि बंटोगे तो कटोगे।
गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में कहा कि हम लोगों ने पाकिस्तान की स्थिति देख ली, बांग्लादेश की स्थिति देख ली। ऐसे अब हम सभी हिंदू भाइयों-बहनों के लिए समय आ चुका है कि हम एकजुट रहें ताकि इन लोगों से लड़ सकें। अगर हम आपस में ही विभाजित हो जाएंगे तो इन लोगों से लड़ना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने देख लिया है कि अलग होने का हश्र क्या होता है।
लिहाजा हम सभी के लिए यही उचित रहेगा कि हम एकजुट रहें। हम सब जानते हैं कि आजादी के बाद देश के विभाजन के परिणामस्वरूप पाकिस्तान अस्तित्व में आया, जहां हिंदुओं के ऊपर बहुत अत्याचार हुए। वहां हरिजनों को मारा गया। जबरन धर्मांतरण कराया गया। आज बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को देखकर असहनीय पीड़ा हो रही है।
इस बीच, भारत में भी कुछ ऐसे लोग सामने आएं, जिन्होंने यह कहने से कोई गुरेज नहीं किया कि भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा होगी। यह सुनने के बाद मुझे अत्यंत पीड़ा हुई। इसके बाद, मैंने फैसला किया कि मैं हिंदुओं को जगाने का काम करूं।
बता दें कि गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर को भागलपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे, फिर 19 अक्टूबर को कटिहार, 20 अक्टूबर को पूर्णिया, 21 अक्टूबर को अररिया और 22 अक्टूबर को किशनगंज जाएंगे। बता दें कि जिन जिलों में गिरिराज सिंह जायेंगे वो सभी मुस्लिम बहुल जिले हैं।