Bihar Politics News: महागठबंधन में शामिल सभी दल को हैसियत अनुसार दी सीटें, हाथ की सभी उंगली एक बराबर नहीं, राजद विधायक भाई बीरेन्द्र ने कहा- लोकसभा सीटों बंटवारा हो चुका...
By एस पी सिन्हा | Updated: January 11, 2024 16:18 IST2024-01-11T16:16:16+5:302024-01-11T16:18:27+5:30
Bihar Politics News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पटना दौरा के दौरान लालू- तेजस्वी को लेकर दिए बयान पर भाई बीरेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि हम तो जानते ही नहीं स्मृति ईरानी कौन है?

file photo
Bihar Politics News: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी रस्साकस्सी के बीच राजद विधायक भाई बीरेन्द्र ने कहा है कि महागठबंधन में बिहार की सभी लोकसभा सीटों बंटवारा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सभी दलों को उसके हैसियत से सीटें दी जा चुकी हैं। इसकी औपचारिक घोषणा जल्द होगी।
राजद हो या कांग्रेस, जदयू अथवा अन्य दल सभी दलों को उसके जमीनी हकीकत के अनुसार सीटें दी गई हैं। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि किस दल को कितनी सीटें मिली हैं और विशेषकर राजद कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा? वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को महागठबंधन का बड़ा भाई बताते हुए भाई बीरेंद्र ने कहा कि हाथ की सभी उंगली एक बराबर नहीं है।
वैसे ही सभी दल की हैसियत एक जैसी नहीं है। इसलिए लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों को उनके हैसियत अनुसार ही सीटें दी गई हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भाई बीरेंद्र ने कहा कि किसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चुनाव के समय उनका दौरा होता रहता है। उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पटना दौरा के दौरान लालू- तेजस्वी को लेकर दिए बयान पर भाई बीरेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि हम तो जानते ही नहीं स्मृति ईरानी कौन है? हम किसी को नहीं जानते हैं। वहीं, अयोध्या राम मंदिर को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से विपक्ष पर निशाना साधने पर भाई बीरेंद्र ने कहा कि हम लोग राम के भक्त हैं।
एनडीए रावण है, इसलिए भगवान राम अब रावण का वध करेंगे। उल्लेखनीय है कि जदयू ने पहले ही कहा है कि उसके पास जो 16 लोकसभा की सीटें हैं, वह उस पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, कांग्रेस की ओर से भी पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी 9 लोकसभा सीटों की मांग की गई है।
वाम दलों ने भी कई सीटों पर दावा ठोक रखा है। इन सबके बीच राजद बिहार में सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी है। ऐसे में भाई बीरेंद्र का यह बयान अपने में काफी चौंकाने वाला है कि एक ओर महागठबंधन के अन्य दल सीट बंटवारे पर कई तरह के दावे कर रहे हैं तो राजद नेता ने बंटवारा हो जाने की बातें कही हैं।