Bihar Politics BPSC ROW: 4 करोड़ की वैनिटी वैन, हर दिन 25 लाख रुपये किराया?, आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर?, फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पीके की खिंचाई

By एस पी सिन्हा | Updated: January 4, 2025 16:38 IST2025-01-04T16:33:42+5:302025-01-04T16:38:04+5:30

Bihar Politics BPSC ROW: सत्ता पक्ष और विपक्ष प्रशांत किशोर के इस वीआईपी आमरण अनशन पर सवाल खड़ा कर रहा है।

Bihar Politics BPSC ROW live updates watch Prashant Kishore Vanity van worth Rs 4 crore rent 25 lakh every day fast slammed social media photo goes viral see video  | Bihar Politics BPSC ROW: 4 करोड़ की वैनिटी वैन, हर दिन 25 लाख रुपये किराया?, आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर?, फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पीके की खिंचाई

photo-ani

Highlightsतस्वीर सामने आने के बाद प्रशांत किशोर की जमकर खिंचाई हो रही है।वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Bihar Politics BPSC ROW: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनके धरना-प्रदर्शन की काफी चर्चा हो रही है। प्रशांत किशोर बिहार सरकार से 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, आमरण अनशन शुरू करने के कुछ देर बाद ही गांधी मैदान में वैनिटी वैन खड़ी कर दी गई। वैन में फाइव स्टार होटल जैसी सुख-सुविधा है। यह तस्वीर सामने आने के बाद प्रशांत किशोर की जमकर खिंचाई हो रही है।

 

सत्ता पक्ष और विपक्ष प्रशांत किशोर के इस वीआईपी आमरण अनशन पर सवाल खड़ा कर रहा है। सोशल मीडिया में यह वायरल भी हो रहा है। वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस खास वैनिटी वैन में एक तरफ जहां आलीशान बेड है तो वहीं दूसरी तरफ इसमें गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यहां तक कि इस आधुनिक वैनिटी वैन में वॉशरूम भी है। कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर के लिए इसे खास तौर पर यहां पर मंगवाया गया है। अब इसको लेकर विपक्ष की ओर से प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला जा रहा है। जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पीके पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर फाइव स्टार कल्चर के नेता हैं।

पीके नेता से लीडर बनने के लिए अनेक तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। महात्मा गांधी जी को अपमानित कर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में सफल नहीं हो सकता है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर पैसा बोलता है। 4 करोड़ का वैनिटी वैन आप मंगवाएं हैं। हर दिन 25 लाख रुपये किराया आप देते हैं। कहां से इतना पैसा आ रहा है?

जो आदमी 4 करोड़ की वैनिटी वैन में फ्रेश होता है, वह चला है बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए आंदोलन करने। गरीबों के बच्चों के लिए धरने पर बैठे प्रशांत किशोर आपको शर्म आनी चाहिए। सबसे ज्यादा चर्चा उनके धरने पर आई एक वैनिटी वैन को लेकर हो रही है, जिसमें कई हाईटेक सुविधाएं हैं।

इधर, इस विवाद पर प्रशांत किशोर से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि राजद वैनिटी वैन को लेकर कह रही है कि आप रोज 25 लाख रुपया पर प्रतिदिन किराया दे रहे हैं? इसमें सभी तरह की सुविधाएं हैं। इसके जवाब उन्होंने कहा कि आप रात भर यहीं थे और आपने देखा कि मैं छात्रों के साथ नीचे सोया था। वैनिटी वैन की जो बात कर रहे हैं, उनको बोलो कि इस ठंडी में एक रात यहां बिताओ।

जमीन पर सो के दिखाओ। मैं यहां बैठा हूं तो बाथरूम करने तो कहीं जाऊंगा ही। हमारा संस्कार ऐसा नहीं है कि रोड किनारे गंदगी फैलाऊं। भाजपा वाले भी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं। अगर मैं खुले में नहीं सोऊंगा तब सवाल जायज है, लेकिन मैं पिछले तीन दिन से यहीं हूं। यहां से अपने घर जाता तब सवाल उठता तो कोई बात होती।

लेकिन मैं तो यहीं हूं। यहां से हिला भी नहीं हूं। पीके ने कहा कि इन लोगों को इतनी भी सेंस नहीं है कि एक बस का दाम कितना होता है। एक बस 25 लाख में मिल जाता है। फिर इतना किराया कैसे दिया जाएगा? पढ़े-लिखे लोग नहीं है तो ऐसी ही बात करेंगे।

हम विपक्ष के नेताओं खासकर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और भाजपा के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत है तो एक रात इस कड़ाके की ठंड में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें। प्रशांत किशोर 24 घंटे मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं। विपक्ष को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस तरह के अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं।

Web Title: Bihar Politics BPSC ROW live updates watch Prashant Kishore Vanity van worth Rs 4 crore rent 25 lakh every day fast slammed social media photo goes viral see video 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे