लाइव न्यूज़ :

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के बिहार के लोगों को कथित गुंडा कहे जाने पर गरमाई सियासत, सभी दलों ने की निंदा, बताया क्या है बिहार

By एस पी सिन्हा | Updated: July 29, 2021 21:25 IST

बिहार के लोगों को कथित तौर पर गुंडा कहकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह से विवादों में घिर गई हैं। महुआ मोइत्रा के इस विवादित बयान के बाद बिहार में सियासी पारा चढ गया है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के लोगों को गुंडा कहकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह से विवादों में घिर गई हैं। तेजस्वी यादव ने टीएमसी सांसद पर हमला करते हुए कहा कि बिहार कई महापुरुषों की जन्मभूमि रही। भाजपा, जदयू, सीपीआईएम और कांग्रेस सहित सभी दलों ने मोइत्रा के बयान की जमकर निंदा की है। 

पटनाः बिहार के लोगों को कथित तौर पर गुंडा कहकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह से विवादों में घिर गई हैं। महुआ मोइत्रा के इस विवादित बयान के बाद बिहार में सियासी पारा चढ गया है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीधे सीधे टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर हमला करते हुए कहा कि बिहार कई महापुरुषों की जन्मभूमि रही है बिहार के लोग मेहनती होते हैं और सबसे अधिक आईएएस-आईपीएस यहीं से होते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि यह दुखद है कि लोग ऐसे बयान देते हैं। दुनिया का पहला विश्वविद्यालय यहां पर खुला है। बिहार के लोग मेहनती होते हैं। बिहार के लोग देश को बनाने का भी काम करते हैं और देश को चलाने का काम भी करते हैं। इसलिए किसी को भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। 

वहीं, सत्ताधारी जदयू ने इसे भाषाई गुंडा करार दिया है। जदयू के विधान पार्षद व प्रवक्ता मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह भाषा ही गुंडई है। ऐसे भाषा के लम्पटीकरण पर कार्रवाई होनी चाहिए। बिहार चाणक्य और आर्यभट्ट की धरती रही है, यहां ज्ञान की बात होती है ना की गुंडई की। ऐसे बयानों के लिए सांसद को माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं सीपीआईएम के विधायक ने कहा कि वह किस तरह से राजनीति में आए हैं शायद जानकारी नहीं है क्या? उन्होंने कहा कि एक सांसद को यह शोभा नहीं देता कि वह किसी प्रदेश के लोगों के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि वह पहले खुद को देखें कि वह कौन सी पृष्ठभूमि से आई हैं? 

इस मामले को लेकर भाजपा के विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा कि बिहार के लोग गुंडे नहीं गौरव होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द माफी मांगे नहीं तो दिल्ली में रह रहे लोग उनको वहां रहना मुश्किल कर देंगे और ईंट से ईंट बजा देंगे। वहीं विधायक संजय सरावगी ने कहा कि टीएमसी के लोगों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है चाहे टीएमसी के पार्टी के नेता हो या मुख्यमंत्री हो सभी का दिमागी संतुलन खराब है। 

उधर, टीएमसी सांसद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने इसे बिहार के साथ पूरे हिंदीभाषी प्रदेशों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी एक दल को नहीं बल्कि बिहार के सभी दलों को एक साथ मिलकर विरोध दर्ज कराना चाहिए। मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बैठक कर सभी दलों को एक साथ लें और एक कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराएं। ऐसे बयानों को बिहार का कोई भी बिहारी बर्दाश्त नहीं करेगा।

टॅग्स :महुआ मोइत्राबिहारतेजस्वी यादवजेडीयूकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा