बिहारः AK-47 की तस्करी मामले में पुलिस के जवान को हिरासत में लिया, हथियार खरीदने का आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: November 22, 2018 16:11 IST2018-11-22T16:11:15+5:302018-11-22T16:11:15+5:30

इस कांड से जुड़े तस्कर मंजर आलम उर्फ मनजीत की गिरफ्तारी भी पटना से हुई थी। मुंगेर एसपी बाबू राम के नेतृत्व में आई टीम द्वारा की गई इस छापेमारी से पूरे पुलिस लाइन में खलबली मच गई। तस्करी मामले में पकड़े गए अपराधियों ने आरोपी पुलिस जवान का नाम लिया था। 

bihar police personal detained in ak 47 smuggling case | बिहारः AK-47 की तस्करी मामले में पुलिस के जवान को हिरासत में लिया, हथियार खरीदने का आरोप

बिहारः AK-47 की तस्करी मामले में पुलिस के जवान को हिरासत में लिया, हथियार खरीदने का आरोप

बिहार में एके-47 के तस्करी के मामले में मुंगेर पुलिस ने पटना से बिहार पुलिस के एक जवान धर्मवीर कुमार को हिरासत में लिया है। वह मुंगेर का ही रहने वाला है। इसस तरह AK-47 तस्करी के तार पटना से जुड़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के जवान ने भी तस्करों से हथियार खरीदे थे। 

यहां बता दें कि इस कांड से जुड़े तस्कर मंजर आलम उर्फ मनजीत की गिरफ्तारी भी पटना से हुई थी। मुंगेर एसपी बाबू राम के नेतृत्व में आई टीम द्वारा की गई इस छापेमारी से पूरे पुलिस लाइन में खलबली मच गई। तस्करी मामले में पकड़े गए अपराधियों ने आरोपी पुलिस जवान का नाम लिया था। 

खगडिया के रहने वाले आरोपी पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने ये हथियार खरीदे थे। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मुंगेर पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार किया है और उसे अपने साथ ले गई है। इससे पहले बुधवार को ही मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में भी छापेमारी अभियान चलाया। 

एसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस टीम ने मिलकर ये छापेमारी की। एके-47 मामले में जेल में बंद तस्कर रिजवान को रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है। बताया जाता है कि हथियार तस्करों ने पूछताछ में इस जवान को एके-47 हथियार बेचने की बात कही थी। इसके बाद से मुंगेर पुलिस उस जवान के बारे में छानबीन की और उसे हिरासत में लेकर मुंगेर ले जाया गया। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने की।

बताया जाता है कि एके-47 मामले में गिरफ्तार कुछ हथियार तस्कर ने जवान के हाथों हथियार बेचने की बात कही है। पुलिस ने तस्करों से हथियार खरीदने के आरोप में कासिम बाजार थाने के सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया। उसने मंजी, इमरान व शमशेर के माध्यम से चार एके-47 हथियार खरीदने की बात स्वीकारी। 

उसने पुलिस को बताया था कि चारों हथियार उसने मुंगेर के अपराधियों एवं बाहुबली के हाथों बेचा है। जिसमें उक्त सिपाही का नाम भी उसने लिया। इसके बाद से मुंगेर पुलिस उक्त सिपाही को खोज रही थी। पुलिस को पता चला कि वह वर्तमान में पटना पुलिस बल में तैनात है। 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरक्षी धर्मवीर कुमार पटना में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ चुका है, लेकिन वह जीत नहीं पाया था। कहा जा रहा है कि पुलिस ने उसके घर वालों को कई दफा कहा कि उक्त जवान को सूचना दें कि एसपी साहब से कार्यालय में आकर मिले, लेकिन लंबे समय से वह मुंगेर पुलिस के सामने उपस्थित ही नहीं हुआ। 

Web Title: bihar police personal detained in ak 47 smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार