बिहार में कंट्रोल से बाहर कोविड, कुल केस 1,09,875, मरने वाले की संख्या 542, WHO ने जताई चिंता
By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2020 18:26 IST2020-08-18T18:26:07+5:302020-08-18T18:26:07+5:30
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 3257 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,875 हो गई है. बिहार में फिलहाल 32626 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

नवादा में 23, कैमूर में 22, शिवहर में 22 और जमुई में 08 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है. सूबे में कोरोना संक्रमण विस्फोटक होने से हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना ने एक बार फिर से तेजी दिखाई है और राज्य में 2 दिन बाद एक बार फिर 3000 से ज्यादा नए संक्रमित मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 3257 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,875 हो गई है. बिहार में फिलहाल 32626 कोरोना के एक्टिव मरीज है.
इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 542 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 368 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
वहीं, मधुबनी में 234, पूर्वी चंपारण में 200, भागलपुर में 185, बेगूसराय में 164, सारण में 153, पूर्णिया में 139, औरंगाबाद में 136, मुजफ्फरपुर में 135 और सहरसा में 116 कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके अलावा 12 जिलों में 50 से 100 के बीच कोरोना संक्रमित पाये गये. अररिया में 97, कटिहार में 96, नालंदा में 94, सीतामढ़ी में 94, पश्चिम चंपारण में 81, बक्सर में 71, रोहतास में 67, भोजपुर में 66, गया में 64, गोपालगंज में 61, मुंगेर में 51 और लखीसराय में 50 कोरोना संक्रमित पाये गये.
वहीं, किशनगंज में 49, जहानाबाद में 46, समस्तीपुर में 45, दरभंगा में 43, मधेपुरा में 43, वैशाली में 42, सुपौल में 35, अरवल में 34, सीवान में 32, खगड़िया में 31, बांका में 29, शेखपुरा में 28, नवादा में 23, कैमूर में 22, शिवहर में 22 और जमुई में 08 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र के धानवाड, अंडमान-निकोबार आइलैंड और झारखंड के व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिला है. धनवाड़ के व्यक्ति का सैंपल पटना में, अंडमान-निकोबार आइलैंड के व्यक्ति का सैंपल मुजफ्फरपुर में और झारखंड के पलामू के व्यक्ति का सैंपल रोहतास में लिया गया था. सभी संक्रमितों की जांच 17 अगस्त को की गई थी. इन संक्रमितों की चेन का पता लगाया जा रहा है.
इस बीच, बिहार में कोरोना संक्रमण अपना लक्षण और प्रभाव लगातार बदल रहा है, जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई थी. इसके बाद अब कोरोना के बदलते लक्षणों व इसके प्रभाव पर केंद्र सरकार ने बिहार के छह जिलों के 60 गांवों में नेशनल सिरो सर्वे कराना का आदेश दिया है.
कोरोना पर शोध के लिए राज्य में सर्वे का काम भी चल रहा है. शोध के लिए प्रत्येक जिले के 400-400 पॉजिटिव मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे. राज्य के मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, बक्सर, अरवल व पूर्णिया जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कम से कम चार सौ मरीजों का सैंपल लिया जाएगा और इन जिलों के 10-10 गांव में नेशनल सिरो सर्वे किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने शोध का आदेश दिया है. जिसके बाद बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है और चुने गए जिलों को शोध के लिए तैयार की गई सर्वे टीम को पूरी मदद करने के लिए कहा गया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वे सर्वे टीम का पूरा सहयोग करें और उन्हें सुरक्षा भी दें. बिहार में कोरोना के बदलते लक्षण व प्रभाव पर हो रहे इस शोध के कई दूरगामी परिणाम संभव हैं.
वहीं, कोरोना के जारी कहर के बावजूद लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. महज 17 दिनों में ही 87 हजार से ज्यादा लोगों से मास्क नहीं पहनने पर लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 1 से 17 अगस्त के बीच मास्क नहीं पहननेवाले 87217 लोगों को जुर्माना किया गया. नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इनसे 43,60,850 रुपए जुर्माना वसूला गया. मास्क का उपयोग नहीं करनेवालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क के बाहर जाता है तो उससे 50 रुपए जुर्माना वसूलना है. जबकि कोरोना संक्रमण के बीच गाड़ियों की आवाजाही को लेकर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. नियमों की अनदेखी कर वाहन चलानेवालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. 1 से 17 अगस्त के बीच 11475 वाहन जब्त किए गए. वहीं नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलानेवालों पर 2.91 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना किया गया.