बिहार: कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 86, केन्द्र ने भेजा रैपिड टेस्ट किट, अब और तेज होगी जांच

By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2020 05:41 IST2020-04-19T05:41:19+5:302020-04-19T05:41:19+5:30

पटना एम्स प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना की रहने वाली 32 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह से बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 पर पहुंच गई है. इसमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.

Bihar: Number of Coronavirus Infected People reaches 86, Central Govt sent rapid test kits | बिहार: कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 86, केन्द्र ने भेजा रैपिड टेस्ट किट, अब और तेज होगी जांच

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. पटना एम्स प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना की रहने वाली 32 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.इस तरह से बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 पर पहुंच गई है. इसमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. पटना एम्स प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना की रहने वाली 32 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह से बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 पर पहुंच गई है. इसमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थी. महिला को 17 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. फिलहाल इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही है.

इस बीच, बिहार में कोरोना संक्रमण जांच और तेज करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को 6240 रैपिड टेस्ट किट बिहार को पहली किस्त में भेजी हैं. इससे जांच में पहले की अपेक्षा और तेजी आएगी.

इस किट से 10 मिनट में निगेटिव-पॉजिटिव की जानकारी मिल जाती है. इसके अलावा इस जांच से संदिग्ध मरीज की इम्युनिटी की भी जानकारी मिल जाती है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार में शनिवार दोपहर 6240 रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराए गए हैं, क्योंकि यह पहली किश्त के रूप में है. विभाग इसके उपयोग के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है।

Web Title: Bihar: Number of Coronavirus Infected People reaches 86, Central Govt sent rapid test kits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे