बहन के ससुराल वालों के सामने ही सगे भाई ने भर दी नवविवाहिता की मांग, दृश्य देख हैरान रह गया हर कोई

By एस पी सिन्हा | Updated: May 26, 2021 19:25 IST2021-05-26T19:25:50+5:302021-05-26T19:25:50+5:30

बिहार के भागलपुर जिले में भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता बहन के मांग में उसके सगे भाई ने सिंदूर भर दिया।

bihar news Sister falls in love with brother after unique marraige angry villagers | बहन के ससुराल वालों के सामने ही सगे भाई ने भर दी नवविवाहिता की मांग, दृश्य देख हैरान रह गया हर कोई

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsदोनों भाई-बहन को आपत्तिजनक हालत में ससुरालवालों ने पकड़ा था।इस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी गुस्सा है।

बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना के मधुसूदनपुर के मनियारपुर गांव में भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक भाई और बहन ने पूरे परिवार को कलंकित कर दिया है। जहां बहन के प्रेम में पागल सहोदर भाई ने नवविवाहिता बहन के ससुराल में जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दी। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

दरअसल, भागलपुर जिले के कजरैली थाना के बेलसीरा गांव की एक लड़की की शादी नौ दिन पहले 17 मई 2021 को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के मनियारपुर गांव में एक लड़के के साथ हुई थी। कल मंगलवार को भाई अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल पहुंचा। जहां बहन ने भाई को नाश्‍ता पानी कराकर स्‍वागत किया और घंटों दोनों ने बातचीत की। 

इसके बाद में धीरे से कमरा अंदर से बंद कर दिया। काफी देर तक कमरा बंद रहने के कारण ससुराल वालों को शक हो गया। कमरे के छिद्र से ससुराल वालों ने अंदर का दृश्‍य देखा तो सभी हक्‍के-बक्‍के रह गए। दोनों भाई-बहन कमरे में आपत्तिजनक में थे। लड़की के ससुराल वालों ने इसकी तस्‍वीर खींच ली और वीडियो बना लिया। इसके बाद कमरे का फाटक खोलवाया गया। 

ससुराल वालों ने दोनों से कई सवाल किए। ऐसे में मामला बिगड़ता देख लड़की ने ससुराल वालों से कहा कि मुझे मायके पहुंचा दें। इस बीच लड़की का भाई भी घर जाने के लिए निकल गया। लेकिन ससुरालवालों ने कहा कि जब तक तुम्‍हारा भाई तुम्‍हारी मांग में सिंदूर नहीं भरेगा, यहां से दोनों में से किसी और को जाने नहीं दिया जाएगा। बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी ससुराल वालों ने आसपास के लोगों को दी। काफी संख्‍या में लोग वहां पहुंच गए। 

ग्रामीणों ने दोनों भाई बहन को काफी भला-बुरा कहा। इसके बाद कहा कि जब दोनों को साथ ही रहना ही था तो शादी क्‍यों कराए? दोनों सहोदर भाई बहन ने रिश्‍ते को कलंकित कर दिया है। हजारों की संख्‍या में लोग पहुंच गए। महिलाओं की काफी संख्‍या हो गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सभी की उपस्‍थति ने भाई ने अपनी सहोदर बहन की मांग को भर दिया। बाद में दोनों को लोगों ने वहां से घर भेज दिया।

Web Title: bihar news Sister falls in love with brother after unique marraige angry villagers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे