लाइव न्यूज़ :

बिहार: बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, कहा- सीएम नीतीश ने नहीं सुनी तो जहर खा लूंगा

By एस पी सिन्हा | Updated: August 16, 2019 20:40 IST

वहीं, एके- 47 बरामदगी के बाद अकेले विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें नहीं बढ़ी हैं. अनंत सिंह के जिस घर से हथियार की बरामदगी हुई है, वह पैतृक संपत्ति है. लिहाजा अनंत सिंह के साथ-साथ उनके परिवार वालों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.

Open in App

बाढ़ के उनके गांव लदमा से एके-47 बरामद होने के बाद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिसिया सूत्रों की अगर मानें तो अनंत सिंह को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस ने इसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है. 

सूत्र बताते हैं कि लदमा स्थित अनंत सिंह के पैतृक घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा एके-47, कारतूस और बम की बरामदगी के बाद अनंत सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने जिस वक्त लदमा में छापेमारी की उस समय एके-47 को वहां से निकाल कर दूसरी जगह भेजे जाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. मेटल डिटेक्टर और स्कैनर एके-47 जैसे हथियार को पकड़ नहीं सके इसके लिए उसकी कार्बन सीलिंग कराई गई थी. सूत्रों के अनुसार 4 दिन पहले भी अनंत सिंह के गांव से कई प्रतिबंधित हथियारों को बाहर निकालकर ठिकाने लगाया गया था. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि अनंत सिंह के घर और उसके आसपास के इलाके एक एलएमजी और एक एमपी-5 के साथ-साथ अभी और एके-47 हथियार छिपाकर रखा गया है. वहीं, एके- 47 बरामदगी के बाद अकेले विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें नहीं बढ़ी हैं. अनंत सिंह के जिस घर से हथियार की बरामदगी हुई है, वह पैतृक संपत्ति है. लिहाजा अनंत सिंह के साथ-साथ उनके परिवार वालों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. विधायक अनंत सिंह फिलहाल अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर हैं. आवास के बाहर सन्नाटा पसरा है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अनंत सिंह के सरकारी आवास पर नजर बनाये हुए है. यहां बता दें कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं. साल 2004 में अनंत सिंह के घर एसटीएफ ने छापा मारकर कार्रवाई की थी. उस समय जमकर फायरिंग भी की गई थी. इस फायरिंग में एक गोली अनंत सिंह को भी लगी थी. साल 2015 में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उन पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. वर्तमान में अनंत सिंह पर पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है. पिछले कुछ दिनों से अनंत सिंह की एक ऑडियो क्लिप जोरों से वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप के मुताबिक अनंत सिंह ने सुपारी किलर्स को कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. इसके एवज में वो साजिश रच रहे थे. बता दें कि पिछले दिनों पटना के बाढ़ क्षेत्र में तीन सुपारी किलर्स को पुलिस ने धर दबोचा था. ये तीनों पंडारक के कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. इस क्लिप के चलते अनंत सिंह समेत 8 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, अनंत सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनका घर तोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार को घेरते हुए कहा कि विस चुनाव के चलते ये पूरा खेल खेला जा रहा है. उनके खिलाफ पर चल रही कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलूंगा. उन्हें मेरी बात सुननी ही पड़ेगी. ऐसी स्थित में अगर वो मेरी बात नहीं सुनते हैं, तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगा.

टॅग्स :बिहारपटनाजेडीयूनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास