बिहार सरकार में मंत्री कपिलदेव कामत का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित, सीएम नीतीश ने जताया दुख

By विनीत कुमार | Updated: October 16, 2020 09:02 IST2020-10-16T08:52:54+5:302020-10-16T09:02:39+5:30

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री कपिलदेव कामत का निधान हो गया है। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे। पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी।

Bihar minister Kapil Deo Kamat died after infected with Covid 19 | बिहार सरकार में मंत्री कपिलदेव कामत का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित, सीएम नीतीश ने जताया दुख

बिहार सरकार में मंत्री कपिलदेव कामत की कोरोना संक्रमण से मौत (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार सरकार में मंत्री कपिलदेव कामत की कोरोना संक्रमण से मौतपिछले कई दिनों से पटना के एम्स अस्पताल में थे भर्ती, दो दिनों में तबीयत ज्यादा बिगड़ी

जेडीयू नेता और बिहार में पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का निधन हो गया है। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें वेंटिलेटर पर पिछले कुछ दिनों से रखा गया था। 

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है। 69 साल के कामत पिछले 10 साल से नीतीश सरकार में मंत्री थे और राजनीति में पिछले करीब 40 साल से सक्रिय थे।

कपिलदेव कामत पिछले करीब एक हफ्ते से एम्स में भर्ती थे और पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था। मिली जानकारी के अनुसार कामत पहले से किडनी के रोग से भी ग्रसित थे और उनका लगातार डायलिसिस भी किया जा रहा था।

नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले कामत की बेटी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में हैं। कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत को जेडीयू ने बिहार चुनाव में मधुबनी के बाबूबरही सीट से मैदान में उतारा है।


कपिलदेव कामत बिहार सरकार में दूसरे ऐसे मंत्री हैं जिनकी मौत कोरोना से हुई है। इससे पहले हाल ही में प्रदेश सरकार के एक और मंत्री विनोद सिंह का भी निधन हुआ था। 

बता दें कि बिहार में कोरोना से अब तक 972 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 200825 हो गई है। ये आंकड़े गुरुवार शाम तक के हैं। बिहार में  पिछले 24 घंटे के भीतर 1,08,085 नमूनों की जांच की गई और 804 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। 

बिहार में अबतक 87,77,607 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,88,802 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,050 है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 94.01 प्रतिशत है।

Web Title: Bihar minister Kapil Deo Kamat died after infected with Covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे