बिहार : प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: May 23, 2021 23:09 IST2021-05-23T23:09:22+5:302021-05-23T23:09:22+5:30

Bihar: lover couple commits suicide by hanging | बिहार : प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बिहार : प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांका (बिहार) 23 मई जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बदासन गांव में एक पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर एक प्रेमी युगल ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

कटोरिया थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान बदासन गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र डब्लू यादव और अनिल यादव की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने सोनी के पिता अनिल यादव के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है।

पुलिस को प्रेमी युगल का शव बादासन गांव स्थित जामुन के एक पेड़ से लटका हुआ मिला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है।

सूचना के अनुसार, प्रेमी युगल चचेरे भाई-बहन थे जिस कारण परिजन उनके संबंध का विरोध कर रहे थे।

डब्लू यादव को छह महीने पहले ही उसके परिजन ने बेंगलुरु भेज दिया था और सोनी को उसके ननीहाल भेज दिया गया था। लेकिन मोबाइल पर दोनों में बातचीत होती रही। तीन दिन पहले ही सोनी अपने गांव आई थी जिसके दो दिनों बाद डब्लू बेंगलुरु से लौटा।

परिवार वालो की लगातार निगरानी से परेशान होकर शनिवार 8 बजे रात दोनों घर से फरार हो गये और रविवार सुबह बदासन गांव के बाहर एक जामुन के पेड़ से दोनों के शव लटके हुए मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: lover couple commits suicide by hanging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे