लाइव न्यूज़ :

बिहार: 'लवगुरु' मटुकनाथ हुए रिटायर, फेसबुक पोस्ट लिख बताया शादी का प्लान

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: November 1, 2018 13:50 IST

मटुकनाथ अपने पोस्ट में लिखते हैं-मेरी खुशनसीबी कि इस चढ़ती जवानी में रिटायर हो रहा हूं ! लोग पूछते हैं कि रिटायरमेंट के बाद क्या कीजिएगा? चढ़ती जवानी में जो किया जाता है, वही करूंगा!

Open in App

नई दिल्ली, 1 नवंबर: अपने से 21 साल छोटी शिष्य जूली से प्यार करके चर्चा में आने वाले बिहार के प्रोफेसर मटुकनाथ अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में है। 'लवगुरु' के नाम से मशहूर मटुकनाथ ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी रिटायरमेंट और शादी को लेकर खुलासा किया है। बुधवार को मटुकनाथ रिटायर हुए हैं। रिटायरमेंट के समय वो पटना कॉलेज के बीएन कॉलेज में हिंदी पोस्ट ग्रैजुएट विभाग अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।

अपने पोस्ट की शुरुआत उन्होंने एक पुराने हिंदी गाने से करते हुए लिखा हैं- 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी, मैं 65 वर्ष का लरिका हूं ! मेरी जवानी ने अभी अंगड़ाई ली है ! मेरे अंग-अंग से यौवन की उमंग छलक रही है ! जब मैं मस्त होकर तेज चलता हूं तो लोग नजर लगाते हैं ! दौड़ता हूं तो दांतों तले उंगली दबाते हैं ---अब हम कैसे चलीं डगरियालोगवा नजर लगावेला !मेरी खुशनसीबी कि इस चढ़ती जवानी में रिटायर हो रहा हूं ! लोग पूछते हैं कि रिटायरमेंट के बाद क्या कीजिएगा ? चढ़ती जवानी में जो किया जाता है, वही करूंगा !मतलब ?मतलब यह कि मैं ब्याह करूंगा ! बरतुहार बहुत तंग कर रहे हैं ! उनकी आवाजाही बढ़ गई है ! लेकिन मैं एक अनुशासित, शर्मीला और परंपरा प्रेमी लरिका हूं ! इसलिए खुद बरतुहार से बात नहीं करता हूं ।उन्हें गार्जियन के पास भेज देता हूं ! मेरे विद्यार्थी ही मेरे गार्जियन हैं ! वे जो तय कर देंगे, आंख मूंदकर मानूँगा ! उनसे बड़ा हितैषी मेरा कोई नहीं हो सकता ! हंसी-मजाक छोड़िए । बताइये कि रिटायरमेंट के बाद क्या योजना है ? क्योंकि आप जो योजना बनाते हैं, उसे पूरा करके ही दम मारते हैं ! विदा हुआ वह मटुकनाथ जो योजना बनाता था और उसे पूरा करने में लहू सुखाता था ।अब हम केवल मस्ती करेगा ! सबसे पहले हम ब्याह करेगा ! इसलिए आपलोगों का दायित्व है कि एक सुटेबल कन्या से मेरा ब्याह कराइये, फिर मेरी चाल देखिए ! विवाह के पहले कुछ नहीं करने का ! कुछ नहीं सोचने का ! आज मेरा रिटायरमेंट डे है । वास्तव में यह मेरा स्वाधीनता दिवस है ! व्यर्थ के कार्यों से मुक्ति मिलने का आनंद मेरी रगों में दौड़ रहा है ! विश्वविद्यालय के क्लास बकवास हैं ! विद्यार्थियों की प्रतिभा कुंद करने के सिवा वहाँ कोई रचनात्मक काम संभव नहीं ! खुशी इस बात की है कि इस हिंसात्मक शिक्षा में जुटे रहने की बाध्यता से मुक्ति मिल रही है ! अब मैं जिस दिशा में कदम रखूंगा, वह वास्तविक शिक्षा होगी ! किंतु, मैं कोई योजना बनाकर उसे पूरा करने के तनाव में नहीं पड़ूंगा । मन की तरंग पर सवार होकर उड़ूंगा ! अस्तित्व जो करवाना चाहेगा, उसी की इच्छा में अपनी इच्छा को लय करूंगा ! आत्म-सुख मेरी प्राथमिकता होगी । मेरी समझ है कि केवल सुखी व्यक्ति दूसरों को सुख पहुंचाने में सहायक हो सकता है । समाज, देश और दुनिया को बदलने का नारा विशुद्ध धोखा है!'

बता दे कि कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि 65 वर्षीय हिंदी प्रोफेसर मटुकनाथ को उनकी शिष्या और प्रेमिका जूली ने छोड़ दिया है। जूली मटुकनाथ को छोड़कर कहां गई और क्यों गई इस बात का तो पता नहीं चल पाया। मटुकनाथ ने अपने पोस्ट में कहीं भी जूली का जिक्र नहीं किया है। गौरतलब है कि साल 2006 में मटुकनाथ-जूली अपने प्यार को लेकर खबरों में आए थे। मटुकनाथ अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ कई सालों तक जूली के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। 

टॅग्स :बिहार समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBihar: JDU नेता के भाई, भाभी समेत भतीजी की मौत, आवास में मिला शव, पूर्णिया में मची सनसनी

क्राइम अलर्टPatna: देवर की चाह में भाभी बनी कातिल, देवरानी के मायके जाते ही देवर को उतारा मौत के घाट

क्राइम अलर्टBihar: आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, युवक ने पिता-पुत्री को मारी गोली; फिर खुद को किया शूट

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक

क्राइम अलर्टबिहार में 'खाकी' ही नहीं सुरक्षित, अपराधियों का निशाना बन रही पुलिस; 3 दिन में दूसरा हमला

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल