लोजपा प्रमुख चिराग पासवान को लगेगा एक और झटका, जदयू में शामिल होंगे विधायक राजकुमार सिंह, एमएलसी भाजपा में शामिल...
By एस पी सिन्हा | Updated: April 6, 2021 19:38 IST2021-04-06T19:37:27+5:302021-04-06T19:38:30+5:30
लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. उन्होंने यह भी एलान कर दिया है कि वह जदयू में शामिल होने जा रहे हैं.

बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और विधानसभा में लोजपा के जदयू में विलय होने की जानकारी देंगे. (file photo)
पटनाः बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. एक-एक कर अधिकतर नेता अब लोजपा को बाय-बाय कहने के मूड में दिखने लगे हैं.
इसी क्रम में अब लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. उन्होंने यह भी एलान कर दिया है कि वह जदयू में शामिल होने जा रहे हैं. वह बेगूसराय के मटिहानी से विधायक हैं. यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही लोजपा विधायक राजकुमार सिंह जदयू के संपर्क में थे. इसी क्रम में वह कईबार जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री अशोक चौधरी से मिल चुके थे.
वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने गये थे. इस दौरान मीडिया के द्वारा जब भी यह पूछा जाता था कि वह जदयू में कब शामिल होने जा रहे हैं, तो वह सवाल को टाल जाते थे. लेकिन आज उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि वह जल्द ही बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और विधानसभा में लोजपा के जदयू में विलय होने की जानकारी देंगे.
इसके पहले भी उन्होंने विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में जदयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी के समर्थन में वोट दिया था. इसतरह से पार्टी लाइन से अलग जा कर उन्होंने जदयू का समर्थन किया था. इसके बाद लोजपा ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाये?
हालांकि इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष के पद के चुनाव में पार्टी की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं आया था. चूंकि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पार्टी ने उन्हें भाजपा के विजय कुमार सिन्हा का समर्थन करने को कहा था. इसलिए उपाध्यक्ष के चुनाव में उन्होंने जदयू को वोट दे दिया. राज कुमार सिंह ने कहा कि इसके लिए उन्हें पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
इससे वे आहत हैं औऱ इसलिए पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया है. वहीं सूत्रों की मानें तो राज कुमार सिंह को जदयू की तरफ से मंत्री का दर्जा देने का ऑफर दिया गया है. वैसे इससे पहले हुए मंत्रिमंडल के विस्तार के समय भी उनके जदयू में जाने की चर्चा थी.
लेकिन तब मंत्री पद को लेकर बात नहीं बनने के कारण मामला टल गया था. लेकिन अब उन्होंने खुले तौर पर यह एलान कर दिया है कि वह जल्द ही जदयू में शामिल हो जायेंगे. राजकुमार सिंह के लोजपा छोड़ जदयू में जाने से बिहार विधानसभा में लोजपा का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं बचेगा.