लाइव न्यूज़ :

बिहार: शराबबंदी के बाद बढ़ गई अन्य मादक पदार्थों की बिक्री, ओपियम-हशीश जैसे ड्रग्स के जब्ती में राज्य अव्वल

By एस पी सिन्हा | Updated: July 14, 2019 15:28 IST

अब हर चौक-चौराहे पर नौजवान गांजा और स्मैक का सेवन करते मिल जाते हैं. बिहार में अब शराब से ज्यादा मादक पदार्थों की बिक्री ज्यादा होने लगी है. ऐसे में अब तो लोग यह कहने लगे हैं कि उड़ता पंजाब के बाद कहीं उड़ता बिहार न बन जाये?

Open in App

बिहार में शराबबंदी के बाद से मादक पदार्थों के जब्त किए जाने का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (स्वापक नियंत्रण ब्यूरो) के पटना जोन के मुताबिक ओपियम और हशीश जैसे ड्रग्स के जब्ती मामले में बिहार देश में अव्वल है. बिहार के मुख्यमंत्री भी ड्रग्स के फैलते जाल पर हैरत में हैं. 

इधर विपक्ष ने अब भी शराबबंदी को ही मुख्य मुद्दा बनाया है. राजद सांसद मनोज झा कहते हैं कि नीतीश जी ने जब शराबबंदी की घोषणा की थी तो यह आत्ममुग्धता वाला कदम था कोई फ्रेमवर्क नहीं था, कोई तैयारी नहीं थी. नशाबंदी में कोई कमी नहीं आई. नतीजा पूरा बिहार भुगत रहा है. शराबबंदी के बाद बिहार में विकल्प के तौर पर लोगों ने विभिन्न ड्रग्स का प्रयोग शुरू कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरकार ड्रग्स के फैल रहे भयावह जाल को तोड़ पाएगी?

दरअसल यह ग्राफ सरकार ही दिखा रही है और यह भी बता रही है कि कैसे ट्रेन और हवाई जहाज से अब मादक पदार्थ बिहार पहुंच रहा है. गांजा जब्ती में आंध्र प्रदेश के बाद बिहार दूसरे नंबर पर है. सबसे खास बात यह है कि साल 2015 के बाद बिहार में ड्रग्स की जब्ती में 1000 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 2015 में गांजा 14.4 किग्रा जब्त हुआ, 2016 में यह 10,800 किग्रा हो गया और 2017 में 28,888 किग्रा जब्ती बताने को काफी है कि शराब का विकल्प गांजा बना. वहीं, 2015 में बिहार में हशीश जैसे मादक पदार्थ की कोई जब्ती नहीं हुई, जबकि 2017 में ये 244 किग्रा हो गया. ओपियम 2015 में 1.7 किग्रा जब्त हुआ, जबकि 2016 में 14 किग्रा और 2017 में ये आंकड़ा 329 किग्रा पहुंच गया. 

नशे के बाजार की हाल यह है कि राजधानी पटना की सड़कों पर महज 10 साल के बच्चे नशीले पदार्थों की बिक्री करते और यहां तक कि सेवन करते मिल जाते हैं. राज्य सरकार की तमाम बंदिशों को ठेंगा दिखाते हुए एक लड़के ने पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके पटना जंक्शन के पास बताया कि हर दुकान में इन दिनों नशे का कारोबार चलता है.

इस जाल में फंसे लोगों की निजात में जुटे पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के डॉक्टर के साथ मरीजों का भी कहना रहा कि नशे का करोबार अब हर गली मुहल्ले में होने लगा है. शराब नही मिलने से अन्य नशीली पादार्थों का बाजार परवान चढ़ने लगा है. नशे के मकड़जाल में फंसे लोगों को इस जाल से निकालने में जुटे संस्थाओं की भी माने तो इनके संस्थानों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

अब हर चौक-चौराहे पर नौजवान गांजा और स्मैक का सेवन करते मिल जाते हैं. बिहार में अब शराब से ज्यादा मादक पदार्थों की बिक्री ज्यादा होने लगी है. ऐसे में अब तो लोग यह कहने लगे हैं कि उड़ता पंजाब के बाद कहीं उड़ता बिहार न बन जाये?

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा