लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र: बाढ़ पर विपक्षी दलों का हंगामा, RJD विधायकों ने लगाया नीतीश सरकार पर ये आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: July 15, 2019 15:42 IST

सदन के बाहर राजद विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अब राहत के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है. बाढ़ को लेकर राजद ने सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने की भी बात कही.

Open in App
ठळक मुद्देसदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर भी विपक्षी सदस्यों ने बाढ़ को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सरकार का कोई रेस्क्यू ऑपरेशन जमीन पर नहीं दिख रहा है. केवल बयानबाजी और हवाई सर्वे किया जा रहा है. 

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने आज फिर सदन के बाहर और भीतर जमकर हंगामा किया. जिसके चलते सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. राजद और भाकपा-माले के सदस्य सदन शुरू होने के पहले बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी की. 

राजद विधायकों ने राज्य सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल राजद विधायकों ने यह भी कहा कि सरकार ने बाढ़ को लेकर पूर्व में तैयारी नहीं कर रखी थी, जिसके कारण जानता बाढ़ की त्रासदी झलने को मजबूर है. 

सदन के बाहर राजद विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अब राहत के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है. बाढ़ को लेकर राजद ने सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने की भी बात कही. राजद विधायक भाई वीरेंद्र का ने कहा कि सत्ता पक्ष को भी कार्यस्थगन प्रस्ताव का सहयोग कर इस ज्वलंत मुद्दें पर सदन में चर्चा करनी चाहिए. 

भाई वीरेंद्र ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर सरकार फिर लूट की तैयारी कर रही है. बिहार में हर साल बांध बनते हैं और टूट जाते हैं और इसी के नाम पर बडा घोटाला होता है. हालात ऐसे हैं कि अभी जमीन पर कोई राहत कार्य नहीं हो रहा है. 

दूसरी, ओर बिहार में आई बाढ़ के प्रकोप को लेकर भाकपा-माले के विधायकों ने भी विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा किया. सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए माले विधायकों ने बाढ़ पीडितों को युद्ध स्तर पर राहत देने की मांग की है साथ ही साथ इस दौरान इन विधायकों ने गया में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत पर भी सरकार को घेरा. भाकपा-माले के विधायकों ने एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम और बाढ़ से उपजे हालात को लेकर प्रदर्शन किया. 

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर भी विपक्षी सदस्यों ने बाढ़ को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. राजद के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बाढ़ को मुद्दे बनाते हुए नारेबाजी करने लगे. राजद विधायक भोला यादव ने कहा है कि दरभंगा समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है. बाढ़ के पानी में कई लोग बह चुके हैं. सरकार का कोई रेस्क्यू ऑपरेशन जमीन पर नहीं दिख रहा है. केवल बयानबाजी और हवाई सर्वे किया जा रहा है. 

वहीं, विधान परिषद के बाहर कांग्रेस सदस्यों ने बाढ़ की समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी सदस्यों ने सूबे में टूटते तटबंधों की जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची राजद नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के नेतृत्व में पार्टी ने बाढ़ की समस्या को लेकर सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. राजद सदस्यो ने बाढ़ में करोडों रुपये बर्बाद करने का आरोप लगाया. हालांकि सभापति ने इसे नियमानुकुल नही मानते हुए अस्वीकार कर दिया. 

वहीं, विधान परिषद में विरोध के दौरान राबडी देवी ने सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि बिहार में तटबंध टूटने से कई लोग बह गए हैं, लेकिन नीतीश कुमार केवल हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि उनको बाढ़ की स्थिति सडक मार्ग से जाकर देखना चाहिए. वो सड़क से इलाकों में जाएंगे तभी तो हकीकत पता चलेगा न. बिहार में तटबंधों के नाम पर पैसों की लूट हुई है.

तटबंध सिर्फ मिट्टी और बालू से बनाये गए हैं, जबकि हमारे समय मे पिच से तटबंध बनता था. राबडी देवी ने पिछली साल हुई घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में कभी चूहा तटबंध तोड देता है तो कभी चूहा शराब भी पी जाता है. इससे पहले सदन में राजद के सदस्यों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राजद ने विधान परिषद के पोर्टिको में हंगामा किया. इस दौरान राजद नेताओं ने बाढ़ के नाम पर लूट बंद करो के नारे लगाए साथ ही जल संसाधन मंत्री पर विफलता का आरोप लगाया. राजद के इस विरोध में कांग्रेस भी साथ दिखी एकसाथ दिखी. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद नेताओ ने परिषद के बाहर जमकर नारेबाजी की. परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी की अगुवाई हो रहे हंगामे में कांग्रेस नेता मदन मोहन झा और प्रेमचंद्र मिश्रा भी शामिल हुए.

टॅग्स :बिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे