लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानमंडलः 11वें दिन जमकर हंगामा, भाजपा ने कहा-मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करें सीएम नीतीश, जानें कारण

By एस पी सिन्हा | Updated: March 17, 2023 17:11 IST

Bihar Legislature: बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपराध, भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा ने हंगामा किया। भाजपा नेताओं ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी की।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने मुजफ्फरपुर में हुए राहुल सहनी हत्याकांड के मुद्दे को सदन में उठाया।भाजपा के विधायकों ने हंगामा जारी रखा और फिर वेल में ही धरने पर बैठ गए।भाजपा के विधायक सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने लगे।

पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में आज 11वें दिन भी सदन में घमासान की स्थिति देखी गई। आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा हो गया। इस बार भाजपा ने मुजफ्फरपुर में हुए राहुल सहनी हत्याकांड के मुद्दे को सदन में उठाया। भाजपा नेताओं ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी की।

वहीं, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपराध, भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा ने हंगामा किया। भाजपा की ओर से मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की गई और साथ ही सदन में पोस्टर दिखा कर जोरदार विरोध दर्ज कराया और सदन का बहिष्कार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस पर सरकार से जवाब मांगा।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने विरोध जताते हुए वेल में पहुंचकर पोस्टर दिखाया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मार्शल को पोस्टर लेने का निर्देश दिया और इन लोगों को अपने सीट पर बैठने का निर्देश दिया। लेकिन इसके बावजूद भाजपा के विधायकों ने हंगामा जारी रखा और फिर वेल में ही धरने पर बैठ गए।

इस दौरान भाजपा के विधायक सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने लगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के तरफ से उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग सदन के नियमों का पालन नहीं करते और जब उन पर कार्रवाई होती है तो यह लोग कहते हैं कि एक तरफा कार्रवाई की जाती है।

उनको भलीभांति मालूम है कि सदन के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना नियमों के विरुद्ध है। इसके बावजूद वह सदन के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह लोग एक भी नियम का पालन नहीं करना चाहते हैं। उधर, भाजपा विधायकों की तरफ से वेल में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाने लगा।

वह लगातार मंत्री इसराइल मंसूरी से इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे। ऐसे में भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही भोजना अवकाश तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों और विधान पार्षदों ने दोनों सदनों के पोर्टिको में जमकर प्रदर्शन किया।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम हत्या में आया है। पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री ने सारे कागजात लिए। मृतक की मां थाना पर बैठी है। अब दामाद को भी मारने की धमकी मिल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर के कांटी में जिस राहुल साहनी की हत्या का आरोप मंत्री इसराइल मंसूरी पर लगा है, उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी नहीं ली जा रही है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।

टॅग्स :Bihar Legislative AssemblyजेडीयूआरजेडीRJD
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट